The Lallantop

‘27 करोड़ और LSG’, खस्ता हाल पंत पर इस पूर्व क्रिकेटर ने बड़ा बयान दे डाला

IPL 2025 में Rishabh Pant ने अभी तक कुल 11 मैच खेले हैं. इन मैचों में वो सिर्फ 128 रन ही बना पाए हैं.

post-main-image
लखनऊ की टीम अभी तक 11 मैच में सिर्फ 5 मैच ही जीत पाई है. (फोटो- AP)

ऋषभ पंत, जो कभी दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान थे, अब लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के साथ नए ठाठ में हैं. लेकिन ये ठाठ कुछ ठीक नहीं बैठ रहा. IPL 2025 में LSG ने पंत को 27 करोड़ रुपये की मोटी रकम देकर खरीदा. मगर अब ऑस्ट्रेलिया के लेजेंड एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने कह दिया है कि पंत (Rishabh Pant) की वो वाली 'चमक' गायब है. वो पंत जो गेंद को स्टेडियम के पार भेजते थे, अब कुछ 'लो वोल्टेज' मोड में दिख रहा है.

क्या है पूरा माजरा?

गिलक्रिस्ट का मानना है कि पंत पर 27 करोड़ रुपये का प्रेशर हावी हो रहा है. LSG ने ना सिर्फ पंत को मोटा चेक थमाया, बल्कि कप्तानी की जिम्मेदारी भी डाल दी. लेकिन पंत का बल्ला अभी तक 'खामोश' है. गिलक्रिस्ट का ये भी मानना ​​है कि पंत के खेल में पिछले कुछ समय से वो चमक गायब है. गिलक्रिस्ट ने कहा कि इस युवा खिलाड़ी में वो खुशमिजाज खिलाड़ी नहीं देख रहा है जिसके लिए वो जाना जाता है. क्रिकबज़ से बात करते हुए गिलक्रिस्ट ने कहा,

"उसे देखकर आपको हमेशा ऐसा लगता है कि वो अपने क्रिकेट का लुत्फ उठाता है. इस बार हमने ऐसा नहीं देखा. उसे मुस्कुराते, हंसते, खुशमिजाज, तनावमुक्त होते नहीं देखा. शायद ये कप्तानी की जिम्मेदारी है, और सबसे ज्यादा कीमत में नई फ्रेंचाइजी में शामिल होने का प्रेशर है."

उन्होंने आगे कहा,

"मुझे नहीं लगता कि वो अपनी असली पर्सनालिटी दिखा पा रहे हैं. लोग देख सकते हैं कि उनकी बल्लेबाजी बहुत लापरवाह भरी रही है. मुझे लगता है कि उनके स्ट्रोक प्ले और स्ट्रोक सिलेक्शन में एक अच्छा बैलेंस है. मुझे उनमें कोई चमक नहीं दिखती."

पंत की परेशानी क्या है?

पंत का दिल्ली से LSG जाना अपने आप में एक बड़ा ड्रामा था. दिल्ली ने उन्हें रिलीज किया, LSG ने बोली लगाई, और 27 करोड़ में पंत लखनऊ की शान बन गए. मगर अब फैंस और एक्सपर्ट्स को लग रहा है कि पंत वो 'पंत-इफेक्ट' नहीं दिखा पा रहे, जिसके लिए वो मशहूर थे. मैदान पर उनका वो बिंदास अंदाज, वो चुलबुलापन, वो बेफिक्रे शॉट्स—सब कुछ फीका-फीका सा लग रहा है.

IPL 2025 में पंत ने अभी तक कुल 11 मैच खेले हैं. इन मैचों में वो सिर्फ 128 रन ही बना पाए हैं. इस दौरान उनका औसत 12.80 और स्ट्राइक रेट 99.22 का रहा है. लखनऊ की टीम अभी तक 11 मैच में सिर्फ 5 मैच ही जीत पाई है. और पॉइंट्स टेबल पर टीम 7वें नंबर पर है. LSG की प्लेऑफ की राह भी कठिन लग रही है.

वीडियो: IPL 2025: DC के खिलाफ Rishabh Pant फिर फ्लॉप, KL Rahul बने 5 हज़ारी