The Lallantop

पराग छक्कों की बरसात करने वाले हैं, ऐसा दो साल पहले ही बता दिया था...अब पोस्ट गजब वायरल है

राजस्थान रॉयल्स के 23 साल के रियान पराग ने रविवार, चार मई 2025 को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले एक ओवर में पांच छक्के लगाए और छह गेंदों में लगातार छह छक्के जड़े. उन्होंने दो साल पहले ही इस तरह के प्रदर्शन की भविष्यवाणी कर दी थी.

Advertisement
post-main-image
राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग ने केकेआर के खिलाफ 95 रन की पारी खेली. (Photo- PTI)

ईडन गार्डन्स में चार मई 2025 को रियान पराग (Riyan Parag) का बल्ला जमकर बोला. केकेआर के खिलाफ राजस्थान (KKR vs RR) के इस युवा खिलाड़ी ने रनों की बरसात कर दी. हर गेंदबाज उनके सामने पानी भरता नजर आया. वह भले ही शतक पूरा न कर पाए हो,  लेकिन 95 रनों की पारी में अपनी ही की गई भविष्यवाणी सच कर दिखाई. पराग के आउट होने के बाद उनका दो साल पुराना पोस्ट वायरल हो गया.  

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

रियान पराग ने मैच में छह गेंदों में छह छक्के लगाए. उन्होंने पहले मोईन अली के ओवर में पांच छक्के जड़े. 13वें ओवर की इन पांच गेंदों के बाद वह 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर स्ट्राइक पर आए तब एक और छक्का जड़ दिया. पराग ने दो साल पहले खुद को लेकर एक भविष्यवाणी की और अब उन्होंने इसे साबित कर दिखाया है.

पराग ने दो साल पहले की थी भविष्यवाणी

पराग ने 14 मार्च 2023 को दोपहर एक बजकर 22 मिनट पर एक्स पर एक पोस्ट किया था. पोस्ट में उन्होंने लिखा,

Advertisement

मेरी अंतरात्मा कह रही है कि इस IPL में एक समय ऐसा आएगा जब मैं एक ओवर में चार छक्के लगाऊंगा.

यह भी पढ़ें-6,6,6,6,6,6...रियान पराग ने युवराज सिंह जैसा कमाल कर दिया

सच हुई पराग की भविष्यवाणी

हालांकि IPL 2023 में की गई उनकी भविष्यवाणी तब तो सच नहीं हुई, लेकिन उन्होंने अपनी उम्मीद से भी बेहतरीन प्रदर्शन किया तकरीबन दो साल बाद. 4 मई 2025 को पराग ने एक ओवर में चार नहीं बल्कि पांच छक्के लगाए. फिर वरुण चक्रवर्ती की बॉल पर सिक्स लगा उन्होंने लगातार छह गेंदों में छह छक्के लगाने का कारनामा कर दिखाया. रियान पराग 45 गेंदों में 95 रन बनाकर आउट हुए. इस पारी में उन्होंने छह चौके और 8 छक्के लगाए. पराग का स्ट्राइक रेट 211.11 का रहा. वह हर्षित राणा की गेंद पर वैभव अरोड़ा को कैच दे बैठे. 

Advertisement
राजस्थान रॉयल्स एक रन से हारी मैच

पराग जब तक क्रीज पर थे राजस्थान रॉयल्स के फैंस को जीत की आस थी. उनके आउट होने के बाद यह काम मुश्किल हो गया. केकेआर ने यह मैच आखिरी गेंद पर जाकर अपने नाम किया. केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट खोकर 206 रन बनाए थे. वहीं राजस्थान की टीम 8 विकेट खोकर केवल 205 रन ही बना सकी और एक रन से मैच गंवा बैठी.

वीडियो: रोमारियो शेफर्ड की धुआंधार पारी, CSK की एक और हार, आयुष महात्रे ने दिल जीत लिया

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement