पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) की जिंदगी इन दिनों मैदान की चमक और घर की चिंताओं के बीच बंटी हुई है. 24 साल का यह क्रिकेटर, जो अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग से फैंस का दिल जीतता है, असल जिंदगी में एक ऐसी लड़ाई लड़ रहा है, जो किसी भी बेटे के लिए सबसे मुश्किल होती है. उनके पिता, जिन्होंने प्रभसिमरन के सपनों को पंख दिए, आज जिंदगी की सबसे नाजुक डोर पर हैं. सप्ताह में तीन बार डायलिसिस की प्रक्रिया से गुजर रहे उनके पिता की हालत देखकर प्रभसिमरन और उनके ताऊ का दिल टूटता है.
प्रभसिमरन की जिंदगी का वो खास 'शख्स' जो किडनी फेल होने पर भी, उनकी बैटिंग देख सारा दर्द भूल जाता है
प्रभसिमरन की जिंदगी में उनके पिता सुरजीत सिंह सबसे अहम और उनके सबसे करीब हैं. वह काफी बीमार हैं और इस कारण मैच देखने नहीं जा पाते. लेकिन वो घर पर मैच देखने का कोई मौका नहीं छोड़ते.

प्रभसिमरन की जिंदगी में उनके पिता सुरजीत सिंह सबसे अहम और उनके सबसे करीब हैं. वह काफी बीमार हैं और इस कारण मैच देखने नहीं जा पाते. लेकिन वो घर पर मैच देखने का कोई मौका नहीं छोड़ते. प्रभसिमरन के ताऊ ने बताया कि सुरजीत के लिए बेटे को देखना ही खुश होने का मौका होता है.
दोनों किडनी फेल हो चुकी हैंप्रभसिमरन के पिता की दोनों किडनी फेल हो चुकी हैं. इस कारण उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. प्रभसिमरन के ताऊ सतविंदर पाल सिंह ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया,
मेरा भाई सिर्फ तब मुस्कुराता है जब प्रभसिमरन IPL में बल्लेबाजी कर रहा होता है. हफ्ते में तीन बार उसका डायलेसिस होता है. बड़ा भाई होने के नाते मैं उन्हें दर्द में नहीं देख पता. इसलिए जब भी डॉक्टर घर आते हैं, मैं घर से बाहर चला जाता हूं. एक भी दिन ऐसा नहीं जाता जब मैं अपने छोटे भाई के लिए प्रार्थना नहीं करता हूं.'
यह भी पढ़ें - अब भी बाहर हो सकती है RCB, SRH की उम्मीदें अभी खत्म नहीं, आईपीएल प्लेऑफ का पूरा तियां पांचा
बेटे को देख दर्द भूल जाते हैं प्रभसिमरनउन्होंने बताया कि वो और प्रभसिमरन के पिता सुरजीत साथ बैठकर पंजाब किंग्स के मैच देखते हैं. उन्होंने कहा,
पंजाब किंग्स के मैच से पहले मैं उन्हें लिविंग रूम में ले जाता हूं. हम साथ मैच देखते है. जब भी कैमरा सिम्मू (प्रभसिमरन) पर आता है तो वो मुस्कुराता है. अगर प्रभसिमरन अच्छा खेलता है तो वह हंसता रहता है, अगर वह कभी खराब शॉट खेले तो वह गुस्से में कहता है कि आराम से खेल.'
प्रभसिमरन ने IPL 2025 में अभी तक 11 मैच खेले हैं. इन 11 मैचों में उन्होंने 39.72 के औसत से 437 रन बनाए हैं. वह चार अर्धशतक भी लगा चुके हैं. उन्हें इस सीजन में दो बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी मिला है.
वीडियो: IPL 2025: पंजाब को मिला नया स्टार बल्लेबाज, नाम प्रभसिमरन सिंह