The Lallantop

'राहुल और श्रेयस झक...' इंडियन बैटिंग ऑर्डर पर रवि शास्त्री ने सीधा और कड़क जवाब दिया है

रवि शास्त्री ने इंडियन मिडल ऑर्डर पर अपनी राय रखी है.

Advertisement
post-main-image
रवि शास्त्री ने मिडल ऑर्डर पर रखी अपनी राय (PTI)

विराट कोहली (Virat Kohli). पिछले कुछ समय से किंग कोहली अपनी बैटिंग पोजिशन को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं. इंडियन मिडल ऑर्डर में दिक्कतों को देखते हुए लगातार कोहली की बैटिंग पोजिशन को लेकर बात होती रहती है. कई क्रिकेट पंडित उन्हें नंबर-4 पर बैटिंग करने की सलाह देते रहते हैं. Asia Cup 2023 में भारत-पाकिस्तान मैच से पहले रवि शास्त्री, मैथ्यू हेडेन और वसीम अकरम जैसे दिग्गजों के बीच भी इसी पर चर्चा हुई.

Advertisement

अगले महीने से वर्ल्ड कप शुरू होने जा रहा है. ऋषभ पंत और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों के चोटिल रहने की वजह से मिडल ऑर्डर पर लगातार सवाल बना हुआ है. खासकर नंबर-4 पर कई खिलाड़ियों को आजमाया गया है, लेकिन कोई भी टीम मैनेजमेंट की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है. ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले इन दिग्गजों के बीच लगभग 20 मिनट तक चर्चा हुई.

इस दौरान मैथ्यू हेडेन ने सुझाव दिया कि कोहली को पाकिस्तान के खिलाफ नंबर-4 पर बैटिंग करनी चाहिए. जबकि वसीम अकरम ने कहा कि कोहली को नंबर-3 पर खेलना चाहिए. अकरम ने इमरान खान का हवाला देते हुए कहा कि बेस्ट बैटर को ज्यादा गेंद फेस करनी चाहिए. इस डिबेट में टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री बोले,

‘मुझे लगता है कि इंडियन टीम के बैटिंग ऑर्डर को लेकर ज्यादा बातचीत नहीं होनी चाहिए. अगर केएल राहुल और श्रेयस अय्यर फिट हो जाते हैं, तो दोनों खिलाड़ी अपने आप प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन जाएंगे. राहुल के प्लेइंग-XI में होने से इंडियन टीम ज्यादा मजबूत नजर आती है.

ऐसे में राहुल और अय्यर के होने से इंडियन प्लेइंग इलेवन में कोई दिक्कत नजर नहीं आती है. शुभमन गिल और रोहित शर्मा ओपन करेंगे. जबकि विराट कोहली नंबर-3 पर खेलेंगे. अगर कोई चोटिल होता है तो आप ईशान किशन को आप ऊपर खिला सकते हैं, लेकिन अभी इसका कोई मतलब नहीं है.’

Advertisement

शास्त्री ने आगे कहा,

‘फैक्ट ये है कि केएल राहुल यहां हैं, इसका मतलब है कि वो आगे आने वाले मैच में खेलेंगे. आज नहीं, लेकिन जब वो फिट होंगे तो खेलेंगे. दो साल से केएल राहुल और श्रेयस अय्यर झक थोड़ी ना मार रहे थे.’

बताते चलें कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कोहली ने नंबर-3 पर बैटिंग की. जबकि अय्यर ने नंबर-4 और ईशान किशन ने नंबर-5 पर बैटिंग की. ऐसे में देखना होगा कि केएल राहुल चोट से उबरने के बाद किस पोजिशन पर खेलते हैं.

Advertisement

वीडियो: विश्व कप 2023 टीम से बाहर हो सकते हैं कई फेवरेट खिलाड़ी, रोहित शर्मा ने वजह बताई

Advertisement