अखिलेश यादव और असदुद्दीन ओवैसी के बीच पॉलिटिकल इक्वेशन तेजी से बदल रहे हैं. 2014 में आजमगढ़ में ओवैसी की रैली कैंसिल हो गई थी. आजमगढ़ रैली से लेकर बिहार-स्टाइल के नए पॉलिटिकल एक्सपेरिमेंट तक, ओवैसी सपा मुखिया को फिर से चैलेंज करने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं. असदुद्दीन ओवैसी-अखिलेश यादव का रिश्ता अब क्यों एक नई करवट ले रहा है? यूपी में 25% से अधिक मुस्लिम आबादी वाली 30 विधानसभा सीटें हैं, क्या ओवैसी इन सीटों पर अखिलेश की राह मुश्किल करने वाले हैं? जानने के लिए राजधानी का यह एपिसोड देखें.
राजधानी: ओवैसी बिहार के बाद यूपी में भी करेंगे कमाल?
Asaduddin Owaisi बिहार में कमाल करने के बाद UP Election के लिए तैयार नजर आ रहे हैं.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)











.webp)
.webp)




.webp)



