गुजरात के पंचमहल जिले का एक परिवार अपने बड़े बेटे की सगाई के लिए जाने वाला था. सभी को वापी के लिए निकलना था. सारी तैयारियां करने के बाद माता-पिता और उनके दो बेटे सोने चले गए थे. वे जब नींद में थे तभी घर में आग लग गई. बेटे की शादी के लिए उत्साहित चारों सदस्यों की मौत हो गई. सगाई में जाने की खुशी कुछ ही देर में मातम में बदल गई. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि सभी की मौत धुएं से दम घुटने के चलते हुई.
बेटे की सगाई की तैयारी कर सोने चला गया परिवार, घर में आग लगी, सबकी मौत हो गई
परिवार के लोग जब नींद में थे तभी घर में आग लग गई. बेटे की शादी के लिए उत्साहित चारों सदस्यों की मौत हो गई. सगाई में जाने की खुशी कुछ ही देर में मातम में बदल गई. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि सभी की मौत धुएं से दम घुटने के चलते हुई.
.webp?width=360)

घटना शुक्रवार, 21 नवंबर की सुबह गोधरा के बामरौली रोड इलाके में स्थित वृंदावन-2 सोसाइटी के एक मकान में हुई. इंडिया टुडे से जुड़े ब्रजेश की रिपोर्ट के मुताबिक, यह मकान 50 वर्षीय कमल दोशी नाम का है. उनका जूलरी का बिजनेस है. इस घटना में कमल, उनकी पत्नी देवलबेन (45) और उनके दो बेटे देव (24) और राज (22) की मौत हो गई. घटना के दिन ही उनके बड़े बेटे की सगाई होने वाली थी. इसके लिए परिवार को वापी जाना था. लेकिन उससे पहले ही ये हादसा हो गया.
द हिंदू की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस अधिकारी आरएम वसैया ने बताया,
‘घटना को देखकर लगता है कि इसकी वजह शॉर्ट सर्किट है. घर के ग्राउंड फ्लोर में लगे स्पिल एसी में शॉर्ट सर्किट हुआ. जिसकी वजह से आग लकड़ी के सोफे में लग गई. और धुएं में दम घुटने की वजह से चार लोगों की मौत हो गई.’
मकान से धुआं निकलता देख पड़ोसियों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया. इसके बाद वे घर में घुसे. उन्होंने चारों लोगों को बेहोश देखा. इसके बाद उन्हें सिविल हॉस्पिटल लाया गया. जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें: दुल्हन के गहनों के लिए दूल्हे ने जमीन बेच दी, वो शादी के बाद डीजे डांस करके गायब हो गई
पुलिस और फॉरेंसिक टीमें भी मौके पर पहुंचीं. उन्होंने कमल, देवलबेन, देव और राज के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया गया है. आग लगने के वजहों की जांच की जा रही है.
वीडियो: दुबई एयर शो में तेजस फाइटर जेट के क्रैश होने पर डिफेंस एक्सपर्ट ने क्या बताया?















.webp)



.webp)



