ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा 21 नवंबर से शुरू होने वाली एशेज सीरीज में कमेंट्री करते नजर नहीं आएंगे. एशेज सीरीज के लिए ब्रॉडकास्ट राइट्स पाने वाली ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (ABC) ने उन्हें अपने पैनल से हटा दिया है. यह फैसला तब लिया गया जब कंपनी को पता चला कि वह सट्टेबाजी की एक बड़ी कंपनी के साथ एक कमर्शियल पार्टनरशिप कर रहे हैं.
एशेज में कमेंट्री करते नहीं दिखेंगे ग्लेन मैकग्रा, बेटिंग कंपनी से करार के बाद ब्रॉडकास्टिंग कंपनी ने हटाया
Glenn McGrath का नाम कुछ दिन पहले तक Ashes Series के लिए ABC के कमेंटेटर के तौर पर शामिल था. लेकिन ABC के नियमों के मुताबिक, कोई भी स्टाफ या सहयोगी बेटिंग कंपनियों के साथ व्यावसायिक संबंध नहीं रख सकता. इसके बाद यह फैसला सामने आया.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैक्ग्रा का नाम कुछ दिन पहले तक एशेज सीरीज के लिए ABC के कमेंटेटर के तौर पर शामिल था. लेकिन ABC के नियमों के मुताबिक, कोई भी स्टाफ या सहयोगी बेटिंग कंपनियों के साथ व्यावसायिक संबंध नहीं रख सकता. इसके बाद यह फैसला सामने आया.
वहीं, यह भी पता चला है कि मैक्ग्रा की मैनेजमेंट टीम ने ABC को पहले ही बता दिया था कि उनकी Bet365 नाम की बेटिंग से जुड़ी कंपनी के साथ साझेदारी होने वाली है. इसके बाद दोनों पक्षों ने “आपसी सहमति” से अलग होने का फैसला किया.
ABC ने कन्फर्म किया है कि मैकग्रा इस सीजन में उनकी एशेज कमेंट्री टीम में शामिल नहीं होंगे. कंपनी ने ऑर्गेनाइजेशनल पॉलिसी को बनाए रखने के अपने कमिटमेंट पर जोर दिया.
मैकग्रा की जगह कौन?मैकग्रा की जगह अब पहले टेस्ट मैच में कमेंट्री की जिम्मेदारी टॉम मूडी निभाएंगे. इसके अलावा, ABC की बाकी टीम में डैरेन लेहमन, जेसन गिलेस्पी, स्टुअर्ट क्लार्क, जिम मैक्सवेल और कॉर्बिन मिडलमास शामिल रहेंगे. फिलहाल मैकग्रा की ओर से कोई नया बयान नहीं आया है.
पहले भी उठ चुके हैं सवालबता दें कि इससे पहले 2022 में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन भी बेटिंग कंपनियों से जुड़े होने के कारण ABC से अलग हो गए थे. लेकिन जॉनसन ने तब इस फैसले की सार्वजनिक तौर पर आलोचना की थी.
ऑस्ट्रेलिया में खेल और बेटिंग कंपनियों के बीच संबंधों को लेकर लंबे समय से सवाल उठते रहे हैं. 2023 की एक संसदीय रिपोर्ट में कहा गया था कि सेलिब्रिटी विज्ञापनों से जुआ कंपनियों को फायदा मिलता है क्योंकि लोग भरोसेमंद चेहरे देखकर जोखिम को कम समझते हैं.
क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा ने हाल ही में कहा था कि सरकार ने जुआ विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगाने में बहुत देर कर दी है. उनका मानना है कि खेल और जुए को जोड़ना बहुत खतरनाक है.
वीडियो: एक ऐप से 417 करोड़ कमाए, 200 करोड़ शादी में फूंके, ED ने सट्टा किंग पर क्या खुलासे किए?














.webp)





