The Lallantop

100वें टेस्ट मैच में 99 रन पर हुआ स्टंप्स, अंपायर्स ने मुश्फिकुर रहीम की नींद उड़ा दी

बांग्लादेश के अनुभवी बैटर Mushfiqur Rahim ने आयरलैंड के ख‍िलाफ चल रहे 100वें टेस्ट मैच में 99 रन बना लिए हैं. लेकिन, सेंचुरी से पहले ही अंपायर्स ने स्टंप्स घोषि‍त कर दी. अब सेंचुरी बनाने के लिए उन्हें एक दिन पूरा इंतजार करना पड़ेगा.

Advertisement
post-main-image
मुश्फिकुर रहीम ने 100वें टेस्ट मुकाबले में 99 रन बना लिए हैं. (फोटो-PTI)

बांग्लादेश के सबसे अनुभवी बैटर मुश्फिकुर र‍हीम (Mushfiqur Rahim) के लिए ये रात बहुत बड़ी होने वाली है. आयरलैंड के ख‍िलाफ अपने 100वें टेस्ट मुकाबले में मुश्फिकुर को नाबाद 99 रन के स्कोर पर वापस लौटना पड़ा. मीरपुर टेस्ट के पहले दिन स्टंप्स तक बांग्लादेश ने 4 विकेट पर 292 रन बना लिए हैं. दरअसल, अंपायर्स ने 90 ओवर पूरा होते ही बेल्स हटा दीं और दिन के खेल को वहीं रोक दिया. तब मुश्‍फ‍िकुर 99 रन पर बैटिंग कर रहे थे.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
बड़ा रिकॉर्ड बनाने की कगार पर मुश्फिकुर

मुश्फिकुर ने अब तक बांग्लादेश के लिए 274 वनडे और 102 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. हालांकि,  100वां टेस्ट मुकाबला खेलने वाले वह पहले बांग्लादेशी प्लेयर हैं. वह इस ऐतिहासिक मुकाबले में बड़ा माइलस्टोन पूरा करते-करते रह गए. अब 20 नवंबर को जब वो वापस बैटिंग करने उतरेंगे तो सबकी नज़रें उन्हीं पर टिकी होंगी. अगर वह 100वें टेस्ट मैच में सेंचुरी जड़ देते हैं तो वो ये कारनामा करने वाले 12वें प्लेयर बन जाएंगे.

हबीबुल ने पहनाई 100वीं टेस्ट कैप

दिन का खेल भी बहुत इमोशनल तरीके से शुरू हुआ था. दिन का खेल शुरू होने से पहले, मुश्फिकुर को स्पेशल प्रेजेंटेशन में सम्मानित किया गया. बांग्लादेश के पूर्व कप्तान हबीबुल बशर सुमोन ने उन्हें उनकी 100वीं टेस्ट कैप पहनाई. 2005 में हबीबुल ने ही मुश्फ‍िकुर को टेस्ट डेब्यू कैप भी सौंपा था. उनकी पारी की सबसे खास बात ये थी कि इसे वहां मौजूद सभी लोगों ने खूब चीयर किया. 100वां टेस्ट मैच खेलना अपने आप में बहुत खास उपलब्ध‍ि है, और ऊपर से इस मौके पर सेंचुरी लग जाए तो क्या ही कहने.

Advertisement

येे भी पढ़ें :  साउथ अफ्रीका के खि‍लाफ वनडे सीरीज में नहीं होंगे बुमराह-पंड्या?   

मुश्फिकुर, मोमिनुल ने संभाला

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. उन्होंने पार्टनरश‍िप बनाई लेकिन आयरलैंड के डिस‍िप्लिन्ड स्पिन अटैक के सामने ये आसान नहीं था. एंडी मैक्बाइन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार 26 ओवर बॉंलिंग की. इस दौरान उन्होंने 82 रन देकर 4 विकेट चटकाए. उन्होंने शदमन इस्लाम (35), महमुदुल हसन जॉय (34), कप्तान नजमुल हुसैन शांतो (8) और बहुत इत्मीनान से खेल रहे मोमिनुल हक (63) के विकेट झटके.

Advertisement
रहीम ने महज 5 बाउंड्री लगाई

इन सभी फल्क्चुएशन के बावजूद, मुश्फिकुर ने खूंटा गाड़ कर बैटिंग की. उनकी पारी में धैर्य, सटीक जजमेंट और ट्रेडमार्क रिजिलिएंस शामिल थे. 187 गेंदों की उनकी इस पारी में महज 5 बाउंड्री आई, लेकिन इस दौरान उन्होंने प्रेशर को सही तरीके से एब्जॉर्ब किया और इनिंग्स को गाइड किया. लिटन दास ने दूसरी तरफ से स्ट्रॉन्ग सपोर्ट दिया. उन्होंने अंतिम सेशन में 47 रन जोड़े. अब क्योंकि बांग्लादेश एक मजबूत स्थ‍िति में है और मुश्फिकुर एक्सक्लूसिव क्लब में शामिल होने वाले हैं तो ऐसे में सभी को 9 बजे का इंतजार है, जब दूसरे दिन बांग्लादेश बैटिंग करने उतरेगी. 

वीडियो: 'पिच में खराबी नहीं...', गौतम गंभीर ने हार का ठीकरा इंडियन बैटर्स पर क्यों फोड़ा?

Advertisement