पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) एक बार फिर विवादों में हैं. कारण है कि उनकी कथनी और उनकी करनी में अंतर. ये देख लोग उनके पीछे पड़ गए हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल, ये मामला अबू धाबी टी10 से जुड़ा है, जहां हरभजन पाकिस्तानी प्लेयर शाहनवाज दहानी (Shahnawaz Dahani) से हाथ मिलाते दिख रहे हैं. लेकिन, ये मामला इसलिए तूल पकड़ रहा है क्योंकि इससे पहले एशिया कप के दौरान हरभजन उन पूर्व क्रिकेटर्स में शामिल थे, जिन्होंने पाकिस्तान से किसी भी तरह के क्रिकेट संबंध खत्म करने की वकालत की थी.
'अपनी ही स्क्रिप्ट भूल गए', पाकिस्तानी प्लेयर से हाथ मिलाकर घिर गए हरभजन
पूर्व क्रिकेटर Harbhajan Singh विवाद में घिर गए हैं. दरअसल, अबू धाबी टी10 लीग के मैच के दौरान उन्होंने पाकिस्तानी प्लेयर Shahnawaz Dahani से हाथ मिला लिया. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर वह ट्रोलर्स के निशाने पर हैं.
.webp?width=360)

एशिया कप के दौरान भारतीय क्रिकेटरों ने पाकिस्तानी प्लेयर्स से पूरे टूर्नामेंट के दौरान हाथ नहीं मिलाया था. हरभजन ने भी तब टूर्नामेंट शुरू होने से पहले कहा था कि भारत-पाक संबंधों में सुधार के बिना दोनों देशों के बीच क्रिकेट नहीं होना चाहिए. लेकिन, अब हरभजन ने जिस तरह मैच के बाद शाहनवाज दहानी से हाथ मिलाया है. उससे उनकी कथनी और करनी में साफ अंतर दिख रहा है. यही कारण है कि इस वीडियो के सामने आने के बाद वह सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं.
सोशल मीडिया पर क्या आए हैं रिएक्शंंस?सोशल मीडिया पर हरभजन को ट्रोल करते हुए एक यूजर ने लिखा कि हरभजन अपनी ही स्क्रिप्ट भूल गए. उन्होंने लिखा,
हरभजन सिंह अपनी ही स्क्रिप्ट भूल गए. लेजेंड्स लीग में देशभक्ति के कारण बॉयकॉट करने वाले प्लेयर ने शाहनवाज दहानी के साथ टी10 लीग में हाथ मिला रहे हैं. लंदन में वो पाकिस्तानी रेस्टॉरेंट्स में खाते हैं. ये तो डबल स्टैंडर्ड का हाईएस्ट लेवल है.
ये भी पढ़ें : एशेज 2025 : पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के प्लेइंग XI में दो नए चेहरे, इंग्लैंड ने भी चोटिल प्लेयर को 12 में रखा
वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा,
हरभजन सिंह शाहनवाज दहानी से हाथ मिला रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि नो हैंडशेक पॉलिसी सिर्फ उन्हीं के लिए जो पाकिस्तानी शर्ट पहनते हैं.
दरअसल, हरभजन सिंह उस टीम में शामिल थे, जिसने WCL में पाकिस्तान लीजेंड्स के खिलाफ मैच को बॉयकॉट कर दिया था.
वहीं, 19 नवंबर को हुए इस मुकाबले की बात करें तो, अंतिम ओवर एस्पिन स्टैलियंस को 8 रनों की दरकार थी. लेकिन, नॉर्दर्न वॉरियर्स के शाहनवाज दहानी ने सिर्फ 3 रन देकर दो विकेट चटकाए और मैच को 4 रनों से अपने नाम कर लिया. टी10 टूर्नामेंट 18 नवंबर से शुरू हुआ है. इसका फाइनल 30 नवंबर को होगा. अबू धाबी टी10 में क्वेटा कैवेलरी, नॉर्दर्न वॉरियर्स, विस्टा राइडर्स, डेक्कन ग्लैडिएटर्स, यूएई बुल्स, एस्पिन स्टैलियंस, अजमान टाइटंस, रॉयल चैंप्स, दिल्ली बुल्स जैसी टीमें खेल रही हैं.
वीडियो: भज्जी-श्रीसंत थप्पड़ कांड का वीडियो 17 साल बाद सामने आया, ललित मोदी ने रिलीज किया वीडियो












.webp)







