The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

तेवतिया के विस्फोट पर भारी पड़ी हूडा-कृणाल की ये हरकत!

तेवतिया ने फिर राहुल को हराया.

post-main-image
मैच खत्म होने के बाद हाथ मिलाते गुजरात और लखनऊ के खिलाड़ी (फोटो क्रेडिट : IPL/BCCI)
गुजरात टाइटंस ने जीत के साथ IPL डेब्यू किया है. हार्दिक पंड्या की कप्तानी में गुजरात ने सीजन की दूसरी नई नवेली टीम लखनऊ को पांच विकेट से मात दी. इस जीत के हीरो मोहम्मद शमी और राहुल तेवतिया रहे. शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए. और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया. जबकि तेवतिया ने महज 24 गेंदों में 40 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी. इससे पहले कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत बेहद खराब रही. कप्तान केएल राहुल खाता भी नहीं खोल सके. जबकि क्विंटन डी कॉक ने सात रन बनाए. एवन लूइस ने 10 रन और मनीष पांडे छह रन बनाकर चलते बने. लखनऊ ने महज 29 रन के भीतर चार विकेट गंवा दिए. इसके बाद दीपक हूडा और डेब्यू कर रहे आयुष बदोनी ने पारी को बखूबी संभाला. दोनों बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट के लिए 92 रन जोड़े. दीपक ने 41 गेंदों में 55 रन की पारी खेली. जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल रहे. वहीं आयुष बदोनी ने 41 गेंदों में चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 54 रन बनाए. निचले ऑर्डर में कृणाल पंड्या ने 13 गेंदों में 23 रन बनाकर टीम के स्कोर 158 रन तक पहुंचाया. गुजरात की तरफ से शमी ने 25 रन देकर तीन और वरुण आरोन ने दो विकेट हासिल किये. राशिद खान को एक विकेट मिला. जवाब में 159 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात ने पांच विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया. टीम के लिए मैथ्यू वेड ने 30, कप्तान हार्दिक ने 33 और डेविड मिलर ने 21 गेंदों में 30 रन की पारी खेली. वहीं राहुल तेवतिया ने 24 गेंदों में धुआंधार 40 रन बनाए. जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल थे. अभिनव मनोहर ने सात गेंदों में नाबाद 15 रन बनाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. लखनऊ की तरफ से बोलिंग में दुष्मंथ चमीरा ने सबसे ज्यादा दो विकेट झटके. गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच खेले गए इस मुकाबले के दौरान ट्विटर पर खूब हैशटैग चले. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं चार बड़े ट्विटर ट्रेंड्स के बारे में. #RahulTewatia ट्रेंड्स में सबसे टॉप पर राहुल तेवतिया रहे. उन्होंने 24 गेंदों में 40 रन की तूफानी पारी खेलकर लखनऊ की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. तेवतिया की बल्लेबाजी देख एक यूजर ने लिखा,
'साफ तौर पर राहुल तेवतिया केएल राहुल के नेतृत्व वाली टीम को पसंद नहीं करते.'
बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स से पहले केएल राहुल पंजाब फ्रैंचाइज की कप्तानी करते थे. और IPL2020 में तेवतिया ने शारजाह में खेले गए एक मुकाबले में पंजाब के जबड़े से अकेले जीत छीन ली थी. उन्होंने महज 31 गेंदों में सात छक्कों की मदद से 53 रन ठोके थे. राहुल तेवतिया ने पंजाब के गेंदबाज शेल्डन कोट्रेल के एक ही ओवर में पांच छक्के मारे थे. #AyushBadoni ट्रेंड्स में दूसरे नंबर पर आयुष बदोनी रहे. आयुष ने IPL डेब्यू पर शानदार पचासा लगाया. उन्होंने 41 गेंदों का सामना करते हुए 54 रन की पारी खेली. आयुष की बल्लेबाजी देख एक यूजर ने गौतम गंभीर की तारीफ की. उन्होंने लिखा,
'गौतम गंभीर जब टैलेंट को पहचानें तो कभी शक मत करियेगा. मुझे याद है उन्होंने 2012 में कहा था कि भारत ने कभी भी रोहित शर्मा जितना टैलेंटेड खिलाड़ी पैदा नहीं किया था.'
बता दें कि गौतम गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर हैं. और आयुष बदोनी को खरीदने के पीछे उन्हीं का हाथ था. #KLRahul ट्रेंड्स में तीसरे नंबर पर केएल राहुल रहे. और इसके पीछे की वजह उनकी कप्तानी है. एक यूजर ने राहुल की कप्तानी पर सवाल खड़ा करते हुए लिखा,
'केएल राहुल की कप्तानी से निराश हूं. पारी का 16वां और 17वां ओवर स्पिनर्स को दिया. जबकि तीन मेन पेसर्स उनके पास थे. यही महंगा पड़ गया. 16वें ओवर में 22 रन लगे. और 17वें ओवर में 17 रन.'
#DeepakHooda ट्रेंड्स में चौथे नंबर पर दीपक हूडा रहे. लखनऊ के इस खिलाड़ी ने बढ़िया बल्लेबाजी की. 41 गेंदों में 55 रन बनाए. लेकिन ट्विटर पर ट्रेंड एक कैच लेने की वजह से हुए. दरअसल, दीपक हूडा ने चमीरा की गेंद पर गुजरात के बल्लेबाज शुभमन गिल का कैच लपका. और इसके बाद कृणाल पंड्या और दीपक ने जश्न मनाते हुए एक-दूसरे को गले लगा लिया. बस फिर क्या था. ट्विटर पर लगे लोग हैशटैग चलाने. एक यूजर ने लिखा,
'IPL सब कुछ कर सकता है. कृणाल पंड्या और दीपक हूडा एक-दूसरे से गले लगते हुए.'
बता दें कि दीपक हूडा और कृणाल पंड्या के बीच सब कुछ ठीक नहीं था. दोनों खिलाड़ी पहले बड़ौदा टीम में साथ खेला करते थे. लेकिन दीपक ने कृणाल से अनबन की वजह से बड़ौदा को छोड़ दिया. और राजस्थान के लिए खेलने लगे. अब दीपक और कृणाल IPL में एक साथ लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए खेल रहे हैं.