The Lallantop

50 ओवर में 574 रन! 49 चौके और 38 छक्के, बिहार की टीम ने तो गर्दा उड़ा दिया

बिहार ने Vijay Hazare Trophy के प्लेट ग्रुप के मैच में अरुणाचल प्रदेश के ख‍िलाफ 574 रन बना दिए. ये लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे बड़ा टीम स्कोर हो गया. इस दौरान Vaibhav Suryavanshi और Sakibul Gani ने रिकॉर्ड सेंचुरी जड़ दी.

Advertisement
post-main-image
विजय हजारे ट्रॉफी में बिहार ने लिस्ट ए क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया. (फोटो-PTI)

बिहार की क्रिकेट टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी में इतिहास रच दिया. रांची में चल रहे पहले ही मैच में टीम ने लिस्ट ए क्रिकेट का सबसे बड़े स्कोर बना दिया. इस दौरान पहले वैभव सूर्यवंशी और फिर कप्तान सकीबुल गनी ने रिकॉर्ड बनाए. फिर टीम ने अरुणाचल प्रदेश के ख‍िलाफ ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जो अब लिस्ट ए क्रिकेट के इतिहास में दर्ज हो गया. बिहार की टीम ने 50 ओवर में 6 व‍िकेट पर 574 रन बनाए.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इस दौरान वैभव सूर्यवंशी ने महज 84 बॉल्स में 190 रन ठोके. वहीं, कप्तान सकीबुल गनी ने 40 बॉल्स में 128 रन जड़ दिए. व‍िकेटकीपर आयुष लोहारुका ने भी 56 बॉल्स में 116 रनों की पारी खेली. पूरी टीम ने मैच के दौरान अरुणाचल के बॉलर्स के ख‍िलाफ चौके-छक्कों की बरसात कर दी. बिहार की ओर से कुल 49 चौके और 38 छक्के लगे.

अब त‍क सिर्फ एक बार बना था 500+ स्कोर

विजय हजारे ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ बिहार अपना पहला ही मुकाबला खेल रहा था. पहले बैटिंग करते हुए टीम ने 5 दशक के लिस्ट ए क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया. लिस्ट ए में ये पहली बार है, जब किसी टीम ने 550 रनों का आंकड़ा पार किया है. वहीं, सिर्फ दूसरी बार किसी टीम ने 500 से ज्यादा रन बनाए हैं. हैरानी की बात ये है कि दोनों बार सामने अरुणाचल की टीम थी. तमिलनाडु की टीम ने 2022 में अरुणाचल के खिलाफ 505 रन बनाए थे. इस मुकाबले में बिहार ने इस टीम के खिलाफ 574 रन बना दिए हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें : वैभव के बल्ले ने बवाल कर दिया, 36 गेंदों पर शतक, विजय हजारे ट्रॉफी में तोड़े सारे रिकॉर्ड

Vaibhav Suryavanshi
बिहार ने 574 रन बना दिए. 

 

बिहार के तीन बैटर्स ने लगाई सेंचुरी

बिहार की टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. 43 गेंदों में 33 रन बनाकर मंगल महरोर आउट हुए. लेकिन, उस समय तक टीम का स्कोर 158 था. तब तक वैभव सूर्यवंशी अपना शतक पूरा कर चुके थे. वैभव सूर्यवंशी ने 84 बॉल्स में 16 चौके और 15 छक्कों के साथ 190 रनों की पारी खेली. वह व‍िजय हजारे ट्रॉफी में सेंचुरी जड़ने वाले सबसे यंग बैटर बन गए. वहीं, नंबर 3 पर उतरे पीयूष सिंह 66 बॉल्स में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 77 रन की पारी खेलकर आउट हुए. व‍िकेटकीपर आयुष लोहारुका ने भी 56 बॉल्स में 116 रन बनाए. टीम की ओर से तीसरी सेंचुरी इस पारी में कप्तान सकीबुल गनी ने जड़ी. उन्होंने महज 40 बॉल्स में 10 चौके और 12 छक्कों की मदद से 128 रन बनाए. 

Advertisement
गनी ने जड़ा सबसे तेज शतक

इसी के साथ सकीबुल गनी लिस्ट ए क्रिकेट में भारत के लिए सबसे कम बॉल्स में सेंचुरी जड़ने वाले बैटर बन गए. उन्होंने 32 बॉल्स में सेंचुरी पूरी की. इससे पहले, ये रिकॉर्ड अनमोलप्रीत सिंह के नाम था. अनमोल ने 35 बॉल्स में विजय हजारे ट्रॉफी में शतक जड़ा हुआ है. वहीं, अब लिस्ट ए में वैभव सूर्यवंशी का नाम चौथे पायदान पर खिसक गया है, जिन्होंने 36 बॉल्स में इसी मैच में सेंचुरी पूरी की थी. दूसरे नंबर पर अब ईशान किशन पहुंच गए हैं. उन्होंने कर्नाटक के ख‍िलाफ 24 दिसंबर को ही महज 33 बॉल्स में सेंचुरी लगाई.

वीडियो: वैभव सूर्यवंशी ने U-19 एशिया कप के पहले मैच में मारे 171 रन

Advertisement