The Lallantop

पाकिस्तान से मिली शर्मनाक हार! समीर मिन्हास ने अकेले भारतीय टीम से ज्यादा रन बना दिए

भारत को U19 एश‍ि‍या कप के फाइनल में पाकिस्तान के हाथों 191 रनों की करारी श‍िकस्त झेलनी पड़ी. इस दौरान पाकिस्तानी बैटर Sameer Minhas ने अकेले पूरी भारतीय टीम से ज्यादा रन बनाए. फाइनल में ये सबसे बड़ी हार साबित हुई.

Advertisement
post-main-image
भारतीय टीम को पाकिस्तान के ख‍िलाफ U19 एश‍िया कप के फाइनल में 191 रनों से हार का सामना करना पड़ा. (फोटो-X)

पाकिस्तान ने दूसरी बार अंडर-19 एशिया कप का खिताब जीत लिया. टीम ने 21 दिसंबर को दुबई में खेले गए फाइनल में भारतीय टीम को 191 रनों से करारी श‍िकस्त दी. पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने समीर मिन्हास की 172 रनों पारी के दम पर भारत के सामने 348 रन का बड़ा लक्ष्य रखा. लेकिन, इसके जवाब में भारतीय टीम महज 26.1 ओवर में 159 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. यानी ये कहना भी गलत नहीं होगा कि अकेले समीर मिन्हास ने पूरी भारतीय टीम को हरा दिया. भारत की ओर से ओपनर वैभव सूर्यवंशी 26 रन ही बना सके. वहीं, भारतीय टीम की ओर से दीपेंद्र ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से अली रजा ने 4 विकेट झटके, जबकि मोहम्मद सय्याम, हुजैफा अहसान और अब्दुल सुभान को 2-2 विकेट मिले.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया था. लेकिन, उनका ये दांव ही उल्टा पड़ गया. पाकिस्तान ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 347 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया. इस दौरान टीम के लिए समीर मिन्हास ने शानदार शतक जड़ा. उन्होंने 113 गेंदों पर 172 रन की दमदार पारी खेली. अहमद हुसैन ने भी 56 रन का योगदान दिया. भारत की ओर से दीपेश देवेंद्रन ने 3 विकेट लिए, जबकि खिलन पटेल और हेनिल पटेल को 2-2 विकेट मिले. कनिष्क चौहान ने एक विकेट हासिल किया.

एश‍िया कप इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी हार

भारत की ये हार एश‍िया कप फाइनल के इतिहास में दूसरी सबसे बड़ी हार है. इसका रिकॉर्ड बांग्लादेश के नाम है, जिन्होंने यूएई को 2023 में 195 रनों से हरा दिया था. वहीं, भारतीय टीम की फाइनल में ये लगातार दूसरी हार है. 2024 में बांग्लादेश ने भारत को 59 रनों से हराया. पाकिस्तान ने इससे पहले, 2012 में भी ख‍िताब जीता था, लेकिन तब भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला टाई हो गया था. इसके कारण दोनों ही टीम को संयुक्त विजेता घोष‍ित किया गया था.

Advertisement

रन चेज में भारतीय टीम की शुरुआत तो तूफानी रही, लेकिन उसने कम अंतराल में ही चार विकेट गंवा दिए. कप्तान आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी को अली रजा ने पवेलियन भेजा. कप्तान आयुष ने 2 रन ही बनाए, जबकि वैभव ने 3 छक्के और एक चौके की मदद से 10 गेंदों पर 26 रनोंं का योगदान दिया. एरॉन जॉर्ज (16 रन) और विहान मल्होत्रा (7 रन) भी बड़े स्कोर करने में नाकाम रहे. इसके बाद भारतीय पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. पूरी टीम 27 ओवर में ही सिमट गई.

भारत ने जीते थे ग्रुप स्टेज के सभी मैच 

अंडर-19 एशिया कप 50 ओवर्स के फॉर्मेट में आयोजित हुआ है. इस टूर्नामेंट में भारत को पाकिस्तान, मलेशिया और मेजबान यूएई के साथ ग्रुप-ए में रखा गया था. वहीं, ग्रुप बी में बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और नेपाल की टीम थी. प्रत्येक ग्रुप से टॉप दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचीं. भारत ने अपने तीनों ग्रुप मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. पहले मैच में भारत ने यूएई को 234 रनों से हराया. फिर पाकिस्तान को 90 और मलेशि‍या को 315 रनों से श‍िकस्त दी थी. सेमीफाइनल में भी भारत ने श्रीलंका को एकतरफा अंदाज में 8 विकेट से रौंद दिया था. वहीं, पाकिस्तान ने बांग्लादेश को इतने ही विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.

वीडियो: वैभव सूर्यवंशी ने U-19 एशिया कप के पहले मैच में मारे 171 रन

Advertisement

Advertisement