इंग्लैंड के क्रिकेटर्स पर एशेज सीरीज के बीच बहुत ज्यादा शराब पीने का आरोप लगा है. सोशल मीडिया पर वायरल कुछ वीडियो के बाद ऐसा दावा किया गया. कहा गया कि एशेज सीरीज के दौरान इंग्लैंड के खिलाड़ी एक बीच पर स्थित रिसॉर्ट में छुट्टियां मनाने गए थे. वहां उन्होंने कथित तौर पर कई दिन तक जमकर शराब पी. अब टीम डायरेक्टर रॉब की (Robert Key) ने कहा है कि वह खिलाड़ियों के शराब पीने की आदत की जांच करेंगे.
एशेज के बीच शराब में डूबे रहे इंग्लैंड के खिलाड़ी?
इंग्लैंड इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर ही है. सीरीज में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक है. वह 0-3 से पिछड़ रही है और एशेज गंवा चुकी है. इंग्लैंड जब सीरीज में 0-2 से पीछे चल रहा था तब टीम ने दूसरे और तीसरे टेस्ट के बीच मिले ब्रेक के दौरान ब्रिस्बेन के पास के शहर नूसा में एक रिसॉर्ट में समय बिताया. यह ट्रिप पहले से ही प्लान हो गई थी.
.webp?width=360)

इंग्लैंड इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर ही है. सीरीज में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक है. वह 0-3 से पिछड़ रही है और एशेज गंवा चुकी है. इंग्लैंड जब सीरीज में 0-2 से पीछे चल रहा था तब टीम ने दूसरे और तीसरे टेस्ट के बीच मिले ब्रेक के दौरान ब्रिस्बेन के पास के शहर नूसा में एक रिसॉर्ट में समय बिताया. यह ट्रिप पहले से ही प्लान हो गई थी.
BBC की रिपोर्ट के मुताबिक 11 दिन के ब्रेक में खिलाड़ियों ने 9 दिन शराब पी. मामला सामने आने के बाद कोच रॉब की ने कहा कि उन्हें खिलाड़ियों के नूसा जाने या इस ब्रेक से कोई समस्या नहीं है, लेकिन अगर उन्हें अय्याशी के सबूत मिलते हैं तो वह इसकी जांच करेंगे.
रॉब के मुताबिक उन्होंने खिलाड़ियों के बारे में कुछ नेगेटिव नहीं सुना है. लेकिन इस मामले की जांच करना उनके लिए जरूरी है. बोले,
अगर ऐसी बातें सामने आती हैं कि हमारे खिलाड़ियों ने बहुत शराब पी, तो निश्चित रूप से हम इसकी जांच करेंगे. यह स्वीकार नहीं किया जाएगा. किसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम का अत्यधिक मात्रा में शराब का सेवन करने की मैं किसी भी स्तर पर उम्मीद नहीं कर सकता हूं. वहां जो कुछ हुआ अगर मैं उसकी जांच नहीं करता हूं तो यह गलती होगी. लेकिन अब तक मैंने जो कुछ भी सुना है, उससे यही लगता है कि उनका व्यवहार बहुत अच्छा था.
उन्होंने अपनी बात जारी रखते हुए कहा,
हमारे पास यह पता लगाने के पर्याप्त तरीके हैं कि वास्तव में क्या हुआ था. अब तक मैंने जो कुछ भी सुना है, उससे यही पता चलता है कि वे बैठे, दोपहर का भोजन किया, रात का खाना खाया, देर रात को बाहर नहीं गए, वगैरह-वगैरह. उन्होंने थोड़ी-बहुत शराब भी पी. मुझे इससे कोई आपत्ति नहीं है. अगर बात इससे आगे बढ़ती है तो फिर जहां तक मेरा सवाल है, यह एक मुद्दा बन जाएगा.
यह भी पढ़ें- विराट कोहली को स्टेडियम में खेलते नहीं देख पाएंगे फैंस, वजह भगदड़ है
रॉब की ने यह भी कहा कि उन्होंने पहले की उन रिपोर्ट्स की भी जांच की थी जिनमें कहा गया था कि न्यूजीलैंड में मैच से पहले वाली रात को खिलाड़ियों को शराब पीते हुए देखा गया था. टीम के कप्तान हैरी ब्रूक और जैकब बेथेल का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था. दावा किया गया कि यह वीडियो एक नवंबर को तीसरे वनडे मैच से पहले वेलिंगटन में बनाया गया था.
रॉब की ने न्यूजीलैंड के मुद्दे पर कहा,
मुझे नहीं लगा कि यह औपचारिक चेतावनी देने लायक था. मुझे लगता है कि यह अनऑफिशियल चेतावनी देने लायक था. मुझे खिलाड़ियों के रात के खाने में एक गिलास वाइन पीने से कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन इससे कुछ भी ज्यादा ठीक नहीं होगा.
इंग्लैंड की टीम फिलहाल अच्छी स्थिति में नहीं है. वह ऑस्ट्रेलिया में एक बार फिर एशेज गंवा चुकी है. पिछले 18 मैचों से टीम ऑस्ट्रेलिया में एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है. उसने ऑस्ट्रेलिया में अपनी आखिरी श्रंखला 2010-11 में जीती थी.
वीडियो: जेमी स्मिथ के किस विकेट ने रिकी पोंटिंग को भी निराश कर दिया?













.webp)

.webp)
.webp)





