टी20 वर्ल्ड कप के लिए BCCI ने जिस टीम का ऐलान किया, उसने सभी को हैरान कर दिया. खासकर उपकप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम से ड्रॉप किए जाने पर. साथ ही दो साल से टीम से बाहर चल रहे ईशान किशन (Ishan Kishan) को जगह मिलने पर भी सुर्खियां बनीं. सबसे अहम सवाल ये कि उन्हें बैकअप विकेटकीपर के तौर पर चुना गया है या फिर ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर. अब पूर्व भारतीय बल्लेबाज क्रिस श्रीकांत (Kris Srikanth) ने अपना तर्क सामने रखा है. उन्होंने ईशान की एंट्री की वजह घरेलू क्रिकेट को बताया है.
गिल, जायसवाल और जितेश से इस कारण बाजी मार गए ईशान किशन
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और जितेश शर्मा जैसे मजबूत दावेदारों के बीच सेलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट ने ईशान किशन पर भरोसा जताकर सबको चौंका दिया.
.webp?width=360)

टी20 वर्ल्ड कप को लेकर कई नामों की चर्चा थी. भले ही गिल बल्ले से कुछ खास नहीं कर पा रहे थे, लेकिन वाइस कैप्टन होने के कारण उनकी जगह लगभग पक्की मानी जा रही थी. ओपनिंग स्लॉट के लिए यशस्वी जायसवाल की दावेदारी भी मजबूत बताई जा रही थी. वहीं, बैकअप विकेटकीपर और मिडिल ऑर्डर बैट्समैन के तौर पर जितेश शर्मा भी लाइन में थे. वहीं श्रीकांत को लगता है कि ईशान इन सभी चीजों का मिश्रण हैं. उन्होंने कहा,
यशस्वी जायसवाल के लिए मुझे बुरा लग रहा है. वो बदकिस्मत रहे, लेकिन ईशान किशन विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज दोनों की भूमिका बखूबी निभाते हैं. इसी मामले में वो जितेश शर्मा, गिल और जायसवाल से आगे हैं. ईशान किशन एक बेहतरीन क्रिकेटर भी हैं. जब वो लय में होते हैं, तो बस कमाल ही करते हैं. ईशान किशन का चयन शानदार है.
यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे? हिटमैन ने इशारों-इशारों में दे दिया जवाब
श्रीकांत ने बताई चयन की वजहवर्ल्ड कप सेलेक्शन से पहले ईशान किशन घरेलू क्रिकेट खेल रहे थे. ईशान ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए. 10 पारियों में 57.44 की औसत से 517 रन. उनकी कप्तानी में झारखंड ने पहली बार सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी जीता. ईशान की तारीफ करते हुए श्रीकांत ने कहा,
सेलेक्टर्स ने घरेलू क्रिकेट पर गौर किया है. किशन को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार स्कोर और प्रदर्शन के दम पर टीम में जगह मिली है. सबसे अच्छी बात यह है कि उन्होंने सिर्फ रन ही नहीं बनाए, बल्कि अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की. किशन के लिए बहुत खुशी की बात है. वे दोहरा शतक लगा चुके हैं और विश्व कप टीम में भी थे, लेकिन फिर अचानक गायब हो गए.
सिर्फ श्रीकांत नहीं दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने भी ईशान के सलेक्शन पर खुशी जाहिर की थी. उन्होंने कहा,
जब कोई खिलाड़ी प्रदर्शन करता है तो उसे चुनना चाहिए. ईशान किशन पहले भी टीम में रहे हैं और उन्होंने साबित किया है कि वह यह कर सकते हैं. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनकी मौजूदा फॉर्म दिखाती है कि सेलेक्शन का आधार घरेलू क्रिकेट होना चाहिए, सिर्फ आईपीएल नहीं. मैं उनके लिए बहुत खुश हूं. वह कुछ सालों तक टीम से बाहर थे, लेकिन अपनी राज्य की टीम झारखंड को खिताब दिलाकर उन्होंने शानदार वापसी की.
ईशान किशन ने अपना पिछला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 23 नवंबर 2023 को खेला था. इसके बाद से वह टीम के बाहर हैं. वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज भी खेलेगी. संभव है कि ईशान को इस सीरीज में प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जाए.
वीडियो: पूरे आईपीएल में नहीं खेलेंगे Josh Inglis, वजह क्या है?
















.webp)



