The Lallantop

Asia Cup के बाद पाकिस्तान का यू टर्न, वर्ल्ड कप के लिए टीम को भेजेगा भारत

पाकिस्तान को एशिया कप में हिस्सा लेने के लिए भी भारत आना था. हालांकि दोनों देशों के बीच सैन्य संघर्ष के बाद सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए पाकिस्तान ने बिहार में चल रहे एशिया कप से हटने का फैसला किया.

Advertisement
post-main-image
भारत और पाकिस्तान की हॉकी टीमें केवल मल्टी नेशन टूर्नामेंट में ही एक-दूसरे का सामना करेंगी. (Photo-AFP)

पाकिस्तान की हॉकी टीम इस साल के आखिर में भारत में होने वाले जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप (Junior Hockey World Cup) में हिस्सा लेगी. हॉकी इंडिया के सचिव भोलानाथ सिंह (Bholanath Singh) ने इसकी पुष्टि की है. भारत ने साफ कर दिया था कि एशिया कप के लिए पाकिस्तान के खिलाड़ियों को वीजा दिया जाएगा. इसके बावजूद  दोनों देशों के बीच सैन्य संघर्ष के बाद सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए पाकिस्तान ने बिहार में चल रहे एशिया कप से हटने का फैसला किया. इसके बाद सवाल उठ रहे थे कि क्या पाकिस्तान जूनियर वर्ल्ड कप के लिए भी भारत नहीं आएगा. लेकिन पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन ने अब यू-टर्न ले लिया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
भारत आएगी पाकिस्तानी टीम

राजगीर में सचिव भोलानाथ ने बताया कि भारतीय फेडरेशन ने जूनियर वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की उपलब्धता को लेकर बात कर ली है. उन्होंने एक न्यूज एजेंसी से कहा,

पाकिस्तानी टीम जूनियर वर्ल्ड कप के लिए भारत आ रही है. उन्होंने हमें इसकी पुष्टि की है. एशिया कप से हटने के बाद मैंने उनसे उनकी उपलब्धता के बारे में पूछा था. 24 देशों में से हमें 23 देशों की सूची मिल गई है. सिर्फ पाकिस्तान ही बचा है जिसकी सूची हमें एक-दो दिन में मिलने की उम्मीद है.

Advertisement
नई खेल नीति का पालन करेगी फेडरेशन

भारत सरकार ने हाल में नई खेल नीति जारी की है. इस नीति के मुताबिक भारत किसी भी खेल में पाकिस्तान के साथ कोई बाइलेट्रल सीरीज नहीं खेलेगा. हालांकि भारत की टीमों को मल्टीनेशन टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से नहीं रोका जाएगा. हॉकी फेडरेशन भी इस नीति का पूरी तरह पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है.

भोलानाथ ने हॉकी इंडिया का रुख बताते हुए कहा,

मैं इस बारे में पूरी तरह स्पष्ट हूं कि ओलंपिक चार्टर हमें जो भी निर्देश देगा, सरकार और हॉकी इंडिया उसका पालन करेंगे और उसे पूरा करेंगे. भारत सरकार इस बारे में भी स्पष्ट है कि पाकिस्तान किसी भी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ खेल सकता है. सरकार ने उनके वीजा को भी मंजूरी दे दी लेकिन अब पाकिस्तान क्यों नहीं आया, यह तो केवल वे ही जानते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- कायरन पोलार्ड ने रचा इतिहास, ऐसा रिकॉर्ड बनाया जिसके आसपास भी कोई नहीं 

प्रो लीग में एक ही ग्रुप में हैं भारत और पाकिस्तान

भारतीय सीनियर टीम को प्रो हॉकी लीग में इस बार पाकिस्तान के साथ एक ही पूल में रखा गया है. ऐसे में भोलनाथ ने ये भी साफ कर दिया कि वो टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से पीछे नहीं हटेंगे. पाकिस्तान ने 2025-26 एफआईएच प्रो लीग में न्यूजीलैंड की जगह ले ली है.

भोलानाथ ने कहा,

अगर वे एफआईएच प्रो लीग में हमारे पूल में हैं और अगर हमारा मैच पाकिस्तान से है तो हम उनके साथ क्यों नहीं खेलेंगे? यह अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट है.

पाकिस्तान को एशिया कप न खेलने का पहले ही काफी नुकसान हो गया है. एशिया कप वर्ल्ड कप क्वालिफायर की तरह होता है. इसी कारण पाकिस्तान के हाथ से ये मौका छूट गया. पाकिस्तान की जगह इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश को हिस्सा लेने का मौका मिला. एशिया कप के बाद अब ऐसा लग रहा है कि पाकिस्तान जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप खेलने का मौका नहीं छोड़ना चाहता है.

वीडियो: राहुल द्रविड़ ने छोड़ा राजस्थान रॉयल्स के कोच का पद, क्या वजह क्या पता चली?

Advertisement