The Lallantop

साउथ अफ्रीकी दिग्गज डेल स्टेन ने IPL पर ये कैसा बयान दे दिया?

फिलहाल PSL खेल रहे हैं स्टेन.

Advertisement
post-main-image
IPL2020 में RCB के लिए Dale Steyn ने सिर्फ तीन मैच खेले थे (पीटीआई फाइल)
डेल स्टेन. एक जमाने में इनकी गेंदबाजी से अच्छे-अच्छे बल्लेबाज भी खौफ खाते थे. दबदबा इतना था कि छह सालों तक ICC टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर थे. फिलहाल ये साउथ अफ्रीकन तेज गेंदबाज पाकिस्तान में चल रही पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का हिस्सा है. स्टेन PSL की टीम क्वेटा ग्लैडिएटर्स की स्क्वॉड में शामिल हैं. PSL में खेल रहे स्टेन अपने एक बयान से चर्चा में आ गए हैं. मंगलवार, 2 मार्च को दिए एक इंटरव्यू में इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने बड़ा बयान दे दिया. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) पर स्टेन का यह बयान सुनकर उनके भारतीय फैंस खासे नाराज हैं. डेल स्टेन ने पाकिस्तान के स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट सलीम खालिक़ से बातचीत के दौरान कह दिया कि IPL जैसी बड़ी लीग में क्रिकेट से ज्यादा ध्यान पैसों पर होता है. जबकि PSL और लंका प्रीमियर लीग (LPL) जैसी लीग में क्रिकेट को ज्यादा महत्व मिलता है. इस साल IPL में नहीं शामिल होने पर साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज ने कहा,
'मैं कुछ दिन क्रिकेट से दूर रहना चाहता था. मुझे लगता है कि PSL और LPL जैसी छोटी लीग में क्रिकेट पर ज्यादा फोकस होता है. वहीं IPL जैसे बड़े टूर्नामेंट में सब क्रिकेट को भूल जाते हैं और पैसों पर फोकस ज्यादा करते हैं. PSL और लंका प्रीमियर लीग में जब मेरी मुलाकात लोगों से होती है तो वो मुझसे सिर्फ क्रिकेट की बातें करते हैं. लेकिन जब मैं IPL टीमों का हिस्सा था तो लोग क्रिकेट से ज्यादा पैसों की बातें करते थे. ईमानदारी से कहूं तो इसी कारण से मैं इस साल IPL से दूर रहना चाहता था. मैं अपना सारा ध्यान क्रिकेट पर रखना चाहता हूं और युवा गेंदबाजों की मदद करना चाहता हूं.'
बता दें कि डेल स्टेन भले ही टॉप क्लास के बोलर रहे हों. लेकिन IPL में पिछले कुछ सालों में उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. 2020 में RCB के तरफ से खेलते हुए स्टेन ने 11.40 की इकॉनमी से रन लुटाए थे और उनके खाते में सिर्फ एक विकेट ही आ सका था.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement