The Lallantop

सबकी सेहत की चिंता... पाकिस्तान ने क्यों बदला बांग्लादेश के साथ होने वाले टेस्ट का वेन्यू?

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज़ होनी है. पहले इस टेस्ट का एक मैच कराची में होना था. लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अब इस टेस्ट का वेन्यू बदलकर रावलपिंडी कर दिया है.

Advertisement
post-main-image
रावलपिंडी में ही होंगे पाकिस्तान-बांग्लादेश के दोनों टेस्ट (AP)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड. इन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ़ होने वाले दूसरे टेस्ट का वेन्यू बदल दिया है. अब ये टेस्ट कराची की जगह रावलपिंडी में खेला जाएगा. यहीं पर पहला टेस्ट भी होना है. यह फैसला नेशनल बैंक स्टेडियम, कराची में चल रहे रिनोवेशन के काम को देखते हुए लिया गया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

कराची के स्टेडियम को अगले साल होने वाली ICC चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए तैयार किया जा रहा है. और रिपोर्ट्स हैं कि यहां चल रहे काम को देखते हुए इस मैच को रावलपिंडी शिफ़्ट किया गया है. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक इस बारे में PCB ने संडे, 18 अगस्त को एक बयान जारी कर कहा,

'कंस्ट्रक्शन एक्सपर्ट्स ने हमें वेन्यू के तैयार होने की टाइमलाइन बताई है. उन्होंने सलाह दी है कि टेस्ट मैच हुआ, तो मैच के वक्त भी काम चलता रहेगा. और इससे होने वाला ध्वनि प्रदूषण क्रिकेटर्स को डिस्टर्ब कर सकता है. साथ ही इस काम से उड़ने वाली धूल प्लेयर्स, ऑफ़िशल्स, ब्रॉडकास्टर्स और मीडिया की सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकती है.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: अधूरे काम की दुहाई, भारत को बड़ी 'धमकी' दे गए ऑस्ट्रेलियंस!

बोर्ड ने आगे कहा,

'ICC चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 के लिए स्टेडियम को तैयार करने के लिए कंस्ट्रक्शन का काम लगातार चलते रहना चाहिए. इसलिए PCB ने तमाम हितधारकों से चर्चा कर, ऑपरेशनल और लॉजिस्टिक इशूज़ को देखते हुए दोनों टेस्ट रावलपिंडी में कराने का फैसला किया है.'

Advertisement

कराची वाले स्टेडियम में इसी साल अक्टूबर में इंग्लैंड के साथ भी एक टेस्ट होना है. इस बारे में PCB ने कहा,

'अभी, हम 15-19 अक्टूबर तक कराची में होने वाले टेस्ट की होस्टिंग पर कोई कयास नहीं लगाना चाहते हैं. हम उस मैच की सुरक्षित मेजबानी के लिए आर्किटेक्ट्स और कंस्ट्रक्शन एक्सपर्ट्स के साथ काम करते रहेंगे. साथ ही हम इस मामले में इंग्लैंड एड वेल्स क्रिकेट बोर्ड को भी अपडेट रखेंगे.'

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट 21 अगस्त से शुरू होगा. इसी के साथ पाकिस्तान अपने होम सीजन की शुरुआत करेगा. इस टूर के बाद बांग्लादेश की टीम भारत आएगी. यहां दो टेस्ट और तीन T20I मैच की सीरीज़ खेली जानी है. सीरीज़ का पहला टेस्ट 19 सितंबर से शुरू होगा. यह चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.

वीडियो: ईशान किशन ने बुची बाबू में पहले जड़ा शतक फिर 2 छक्के लगाकर जिताया मैच

Advertisement