The Lallantop

एशेज टेस्ट में नै‍थन लॉयन ने ऐसा कारनामा किया, मैक्ग्रा कुर्सी फेंकने लगे!

एशेज टेस्ट के तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन Nathan Lyon ने अपने पहले ही ओवर में दो विकेट लिए. उनके नाम इस फॉर्मेट में 564 विकेट दर्ज हो गए.

Advertisement
post-main-image
नेथन लियोन ने टेस्ट करियर में खास मुकाम हासिल किया. (Photo-PTI)

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नैथन लाॅयन (Nathon Lyon) के लिए 18 दिसंबर का दिन बेहद खास रहा. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया टेस्ट क्रिकेट में एक खास मुकाम हासिल किया. वह अब अपने देश के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. खास बात यह रही कि जिस ग्लेन मैक्ग्रा (Glenn Mcgrath) को उन्होंने पीछे छोड़ा वह उस समय स्टेडियम में ही मौजूद थे. जैसे ही लॉयन ने उन्हें पीछे छोड़ा उनका जो रिएक्शन था वह सोशल मीडिया पर छा गया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
लॉयन के नाम हुआ खास रिकॉर्ड

एशेज टेस्ट के दूसरे दिन लॉयन ने अपने पहले ही ओवर में दो विकेट लिए और उनके नाम इस फॉर्मेट में 564 विकेट दर्ज हो गए. वहीं तीसरे नंबर पर मौजूद ग्लेन मैक्ग्रा के नाम 563 विकेट हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में अब केवल महान शेन वॉर्न ही लॉयन से आगे हैं. वॉर्न ने 1992 से 2007 तक 145 टेस्ट मैचों में 708 विकेट लिए.

मैक्ग्रा का रिएक्शन वायरल

लॉयन ने पहले ओली पोप को आउट किया. इसके बाद जैसे ही उन्होंने बेन डकेट को आउट करके यह मुकाम हासिल किया, कैमरा सीधा स्टेडियम में मौजूद मैक्ग्रा पर गया. मैक्ग्रा ने विकेट लेते ही कुर्सी उठाई और उसे फेंकने जैसा जेश्चर करने लगे. वह ऐसा दिखाना चाह ऱहे थे कि बड़े गुस्से में है, लेकिन उनकी हंसी बता रही थी कि यह सब मजाक ही है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हुआ.

Advertisement

मैच में क्या हुआ?

मैच की बात करें, तो नैथन लॉयन के रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन और इस मैच में वापसी करने वाले कप्तान पैट कमिंस की शानदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन यहां अपना पलड़ा भारी रखा. इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में आठ विकेट पर 213 रन बनाए. वह ऑस्ट्रेलिया से 158 रन पीछे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 371 रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें- कॉन्वे ने कप्तान लैथम के साथ रचा इतिहास, रोहित-मयंक का 6 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा 

Advertisement

इंग्लैंड का दारोमदार कप्तान बेन स्टोक्स पर टिका है जो 151 गेंद पर 45 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनके साथ दूसरे छोर पर खड़े जोफ्रा आर्चर ने 30 रन बनाए हैं. इंग्लैंड का स्कोर एक समय आठ विकेट पर 168 रन था और लग रहा था कि उसकी पहली पारी दूसरे दिन ही समाप्त हो जाएगी. लेकिन, स्टोक्स और आर्चर दिन के अंतिम 14 ओवर में कोई विकेट नहीं गिरने दिया. इन दोनों ने अभी तक नौवें विकेट के लिए 45 रन जोड़े हैं.

वीडियो: शुभमन गिल को संजय बांगर ने क्या सलाह दी?

Advertisement