The Lallantop

ईशान किशन की वापसी की कहानी, 2 साल बाद कैसे सीधे वर्ल्ड कप टीम में मिली एंट्री?

भारतीय विकेटकीपर बैटर Ishan Kishan पिछले दो साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. 20 दिसंबर को जब T20 WC 2026 के लिए टीम अनाउंस की गई, उन्हें भी 15 सदस्यीय स्क्वॉड में शामिल कर लिया गया. उनकी वापसी की इनसाइड स्टोरी बहुत रोचक है.

Advertisement
post-main-image
ईशान किशन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बनाए सबसे ज्यादा 517 रन. (फोटो-PTI)

T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का एलान 20 दिसंबर को कर दिया. इस अनाउंसमेंट से पहले सभी को यही उम्मीद थी‍ कि साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए चुनी गई टीम ही वर्ल्ड कप खेलेगी. क्योंकि वर्ल्ड कप से पहले अब अंतिम सीरीज न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ जनवरी में है. टीम उससे पहले ही अनाउंस होनी है. ऐसे में स्क्वॉड में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. लेकिन, जैसे ही टीम अनाउंस हुई और ईशान किशन (Ishan Kishan) का नाम 15 सदस्यीय टीम में आया, सब हैरान रह गए. पिछले दो साल से वो टीम का हिस्सा भी नहीं थे. ऐसे में उनकी ये वाइल्ड कार्ड एंट्री कैसे हुई, हम आपको विस्तार से बताते हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
SMAT ने खोला वर्ल्ड कप का दरवाजा 

ईशान किशन पिछले दो साल से भारत की T20I टीम का भी हिस्सा नहीं थे. ऐसा लग रहा था कि विकेटकीपरों की रेस में वह संजू सैमसन, जितेश शर्मा, ध्रुव जुरेल और ऋषभ पंत से पीछे हैं. लेकिन, ईशान ने सीधे T20 वर्ल्ड कप के 15 सदस्यीय टीम में जगह बना ली. चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शुभमन गिल को बाहर करने और किशन को शामिल करने के पीछे कॉम्बिनेशन की दलील दी है, लेकिन सच तो ये है कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनके प्रदर्शन को ये नज़रअंदाज नहीं कर पाए हैं. इस बार वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका में है. ऐसे में घरेलू T20 टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन इसके लिए बहुत अहम साबित हुआ है.

ईशान किशन की अगुवाई में झारखंड पहली बार SMAT चैंपियन बना है. साथ ही टूर्नामेंट में ईशान का बल्ला भी खूब आग उगला है. टूर्नामेंट में ईशान टॉप स्कोरर रहे.  उन्होंने कुल 517 रन बनाए. इसके अलावा उन्होंने सबसे ज्यादा 33 छक्के भी लगाए. पूरे टूर्नामेंट में उनका स्ट्राइक रेट रहा भी 197.32 का रहा. उधर, T20I में ओपनर के रूप में शुभमन गिल कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके. उन्होंने 15 पारियों में एक भी फिफ्टी नहीं बनाई. वहीं, ईशान ने SMAT में दो-दो सेंचुरी ठोक दी. उसमें से एक सेंचुरी उन्होंने ख‍ि‍ताबी मुकाबले में ठोकी. यही कारण है कि गिल से आगे सिलेक्टर्स ने उन्हें चुनना पसंद किया.

Advertisement

ये भी पढ़ें : गिल को बाहर करने की इनसाइड स्टोरी, आगरकर ने पूरी बात बताई है

कैसा है ईशान का T20 करियर?

ईशान किशन ने अपने करियर में अब तक 32 T20I मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 796 रन बनाए हैं और उनका हाईएस्ट स्कोर 89 रहा है. उनका स्ट्राइक रेट भी 124 से ज्यादा का है. किशन ने आखिरी T20I मैच 28 नवंबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. हालांकि, इस मैच में वो खाता नहीं खोल सके थे. लेकिन, हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने झारखंड के लिए कई कमाल की पारियां खेलीं. वहीं, IPL में भी वो लंबे समय से अपने प्रदर्शन से प्रभावित करते आए हैं.

Advertisement
जितेश का भी कटा पत्ता

ईशान किशन की एंट्री का मतलब न सिर्फ शुभमन गिल का पत्ता कटा. बल्कि बतौर विकेटकीपर टीम में शामिल रहे जितेश शर्मा का भी मामला गड़बड़ा गया. हालांकि, इसमें उनकी कोई गलती नहीं थी. ये बात खुद चीफ सिलेक्टर ने भी टीम अनाउंसमेंट के दौरान कही, लेकिन इसी कारण रिंकू सिंह की भी टीम में एंट्री हो पाई. अगर ईशान टीम में नहीं आते तो शायद रिंकू को भी स्क्वॉड में शामिल करना मुश्किल हो जाता.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर और ईशान किशन (विकेटकीपर).  

7 फरवरी से शुरू हो रहे इस वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत के साथ-साथ श्रीलंका कर रहा है. गत चैम्पियन भारतीय टीम इस बार ग्रुप-ए में है, जहां उनके साथ अमेरिका, नामीबिया, नीदरलैंड्स और पाकिस्तान की टीम शामिल हैं. भारत को अपना अभ‍ियान अमेरिका के ख‍िलाफ ही शुरू करना है. वहीं, सबसे हाई वोल्टेज मुकाबला पाकिस्तान के साथ 15 फरवरी को कोलंबो में खेलना है. 

वीडियो: गौतम गंभीर साउथ अफ्रीका से मिली हार के बाद अपना प्लान बदल देंगे?

Advertisement