शुभमन गिल (Shubman Gill) टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं हैं. सबको हैरान करते हुए सिलेक्टर्स ने 20 दिसंबर को जब टीम इंडिया का एलान किया, गिल को 15 सदस्यीय स्क्वॉड में जगह नहीं मिल सकी. शुभमन गिल टेस्ट और वनडे में टीम इंडिया के कप्तान हैं. उन्हें T20 में भी भविष्य के कप्तान के रूप में ही देखा जा रहा था. यही कारण है कि एशिया कप से ही उन्हें बतौर उपकप्तान टीम में खिलाया जा रहा था. लेकिन, T20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले लगातार फ्लॉप होने के कारण उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया है. उनकी जगह टीम में उनके अजीज दोस्त ईशान किशन (Ishan Kishan) की दो साल बाद वापसी हुई है. उन्होंने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में दमदार प्रदर्शन करते हुए अपनी अगुवाई में झारखंड को चैंपियन बनाया था.
गिल को बाहर करने की इनसाइड स्टोरी, आगरकर ने पूरी बात बताई है
Shubman Gill को टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली है. हालांकि, साउथ अफ्रीका टूर तक वह टीम के उपकप्तान थे. लेकिन, अचानक ऐसा क्या हुआ कि वो टीम से ही बाहर हो गए. पूरी बात प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चीफ सिलेक्टर Ajit Agarkar ने बताई है.


यानी गिल अब लगातार दूसरा T20 वर्ल्ड कप नहीं खेल सकेंगे. उनकी जब से टीम इंडिया में वापसी हुई थी ओपनिंग कॉम्बिनेशन को लेकर काफी बहस चल रही थी. टेस्ट और वनडे में उन्होंने अपनी बैटिंग से प्रदर्शन करके दिखाया है, लेकिन T20 में अब तक वो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. यही कारण है कि अंतत: सिलेक्टर्स ने उनकी जगह संजू सैमसन (Sanju Samson) को बतौर ओपनर खिलाने का निर्णय लिया है. साथ ही ईशान किशन की फॉर्म को भी ध्यान में रखते हुए उन्हें भी बतौर बैकअप विकेटकीपर शामिल किया गया है. उनके टीम से बाहर होने की पूरी इनसाइड स्टोरी चीफ सिलेक्टर अजीत आगरकर (Ajit Agarkar) ने बताई है.
आगरकर ने गिल को लेकर क्या बताया?जब अजीत आगरकर से गिल को ड्रॉप करने के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा,
हां, शुभमन टीम के उपकप्तान थे. अब वो टीम में नहीं हैं इसलिए उनकी जगह किसी को तो वाइस कैप्टन बनाना ही थी. अक्षर ने टीम में उनकी वापसी से पहले ये रोल निभाया था. इसलिए उन्हें ही वाइस कैप्टन बनाया गया है.
इसमें जोड़ते हुए आगरकर ने कहा,
अगर आप कंटिन्यूटी की बात करेंगे तो यहां मसला कॉम्बिनेशन का है. अगर विकेटकीपर टॉप पर बैटिंग करेगा तो हमारी सोच यही थी कि हम एक और विकेटकीपर को टीम में शामिल करें. ताकि अगर कुछ समस्या हो तो वो टीम में जगह ले सके.
वहीं, आगरकर ने शुभमन के साथ-साथ जितेश के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा,
टीम कॉम्बिनेशन सिर्फ एक बहाना?अभी टीम में जितेश शामिल थे. लेकिन, उन्होंने कोई गलती नहीं की. शुभमन भी कितनी क्वालिटी वाले प्लेयर हैं, इसमें किसी को संदेह नहीं है. शायद अभी उनके रन नहीं बन रहे हैं. वो इस बार भी वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं होंगे. ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि वो पिछली बार भी टीम का हिस्सा नहीं थे.
वहीं, टीम कॉम्बिनेशन को लेकर आगरकर ने कहा,
हम अब दोनों विकेटकीपर्स को टॉप पर ही खिलाना चाहते हैं. टीम मैनेजमेंट को डिसाइड करना है कि कब किस प्लेयर को खिलाना है. रिंकू की वापसी का मतलब है, टीम को बैटिंग में डेप्थ मिलेगी. वो मिडिल ऑर्डर से लेकर लोअर मिडिल ऑर्डर में खेलते दिख सकते हैं. जब आप 15 लोगों के स्कवॉड को चुनोगे तो किसी न किसी को मिस करना ही पड़ेगा. दुभार्ग्यवश अभी गिल को जगह नहीं मिल सकी है.
हालिया दिनों में गिल गलत समय पर चोटिल भी हो गए. साउथ अफ्रीका सीरीज के दौरान पहले उनके गर्दन में स्पैज्म हो गया. इसके कारण वो वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए. वहीं, T20I में उन्होंने रिकवरी तो की, लेकिन दोबारा चोटिल होने से पहले काफी संघर्ष करते नज़र आए. अहमदाबाद में सीरीज डिसाइडर मुकाबले में भी वो नहीं खेल सके. BCCI ने इसके पीछे इंजरी बताई. लेकिन, अब यही लगता है कि बोर्ड ने पहले ही टीम सेलेक्शन को लेकर डिसिजन ले लिया था. शायद ये बात उन्हें भी पहले ही बता दी गई थी. यानी टीम कॉम्बिनेशन तो सिर्फ एक बहाना है, पर गिल को उनके प्रदर्शन के आधार पर ही ड्रॉप किया गया है.
वीडियो: शुभमन गिल को संजय बांगर ने क्या सलाह दी?












.webp)





.webp)
.webp)
.webp)
.webp)
.webp)