पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में हाल में बहुत बड़ा बदलाव हुआ है. PCB के अध्यक्ष पद पर रमीज़ राजा की जगह नज़म सेठी की नियुक्ति हुई है. चेयरमैन का पद संभालते ही नज़म सेठी ने पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़े सबसे बड़े मुद्दे पर बात की है. नज़म ने कहा कि अगले साल भारत में होने वाले क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए पाकिस्तान की टीम भारत जाएगी या नहीं, इसका फैसला सरकार के स्तर पर लिया जाएगा.
PCB के नए अध्यक्ष ने बताया पाकिस्तान विश्वकप 2023 खेलने भारत आएगा या नहीं
रमीज़ राजा के लिए भी कुछ कहा है.

नज़म सेठी से पहले PCB अध्यक्ष रमीज़ राजा ने साफ कहा था कि अगर भारत एशिया कप 2023 खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं आएगा, तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम भी विश्व कप खेलने के लिए भारत नहीं जाएगी. लेकिन अब नज़म सेठी के आने पर पाकिस्तान का रवैया नरम नज़र आ रहा है.
नज़म सेठी ने इस पूरे मामले पर कराची में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए कहा,
'अगर सरकार कहती है कि भारत मत जाओ तो हम नहीं जायेंगे. जहां तक पाकिस्तान और भारत के क्रिकेट संबंधों का सवाल है तो यह साफ है कि इस पर निर्णय हमेशा सरकार के स्तर पर ही लिया जाता है. क्योंकि इस तरह के फैसले सरकार के स्तर पर ही लिए जाएंगे, PCB केवल स्पष्टता की मांग कर सकती है.'
इसके साथ PCB के सामने इस वक्त ये सवाल भी है कि क्या एशिया कप 2023 की मेज़बानी उनसे छिन जाएगी. इस पर नज़म सेठी ने कहा,
'मैं देखूंगा और समझने की कोशिश करूंगा कि स्थिति क्या है, इसके बाद ही हम आगे बढ़ेंगे. हम जो भी निर्णय लेंगे, हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम अलग-थलग ना पड़ें.'
दरअसल एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष और BCCI सचिव जय शाह ने कहा था कि एशिया कप 2023 खेलने के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी. एशिया कप किसी न्यूट्रल वेन्यू पर करवाया जाएगा. इसके बाद से PCB की तरफ से लगातार बयानबाज़ी हो रही है.
रमीज़ पर क्या बोले नज़म?सेठी ने आगे पूर्व चेयरमैन रमीज़ राज पर कहा, अगर राजा कमेंट्री बॉक्स में लौटने का फैसला लेंगे तो उन्हें या PCB को इससे कोई आपत्ति नहीं है. उन्होंने कहा,
'मेरे मन में रमीज़ के लिए बहुत सम्मान है और कमेंट्री बॉक्स में उनकी वापसी का हम कभी विरोध नहीं करेंगे.'
इसके अलावा नज़म सेठी ने चेयरमैन बनने के बाद टीम के नए कोच को लेकर भी बयान दिया है. नज़म सेठी ने साफ किया है कि वो पाकिस्तान के पूर्व मुख्य कोच मिकी आर्थर के संपर्क में थे क्योंकि वह उन्हें फिर से टीम के साथ जोड़ना चाहते हैं. उन्होंने कहा,
'मिकी का वर्तमान में डर्बिशा के साथ अनुबंध है और मैंने उनसे बात की है. अगले 8-10 दिनों में चीज़ें साफ होंगी. हमने टीम के लिए नई कोचिंग प्रणाली पर उनकी सलाह भी मांगी है.'
पाकिस्तान क्रिकेट टीम मौजूदा समय में न्यूज़ीलैंड के साथ टेस्ट सीरीज़ खेल रही है. इसके बाद पाकिस्तान की टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से भी होना है.
वीडियो: बेन स्टोक्स के IPL टीम CSK से जुड़ते ही कप्तानी पर बवाल कटने लगा!