The Lallantop

13 साल की लड़की से 12 लोगों ने किया रेप, 6 महीने की प्रेग्नेंसी के बाद पता चला

आरोपी युवक ने पीड़िता को शादी का वादा कर पीड़िता के साथ रेप किया. इसके बाद उसने अपने दोस्तों से भी उसकी मुलाकात कराई. कुल 12 लोगों ने पीड़िता के साथ बलात्कार किया.

Advertisement
post-main-image
यह मामला तमिलनाडु से सामने आया है. (तस्वीर : इंडिया टुडे)
author-image
प्रमोद माधव

तमिलनाडु में 13 साल की एक लड़की से 12 लोगों ने कई दिन तक रेप किया. मामला तब खुला जब वह गर्भवती हो गई. हैरान करने वाली बात यह है कि आरोपियों में 7 नाबालिग हैं. पुलिस ने सभी आरोपियों पकड़ लिया है. आरोपियों के तहत मुकदमा चलेगा.

Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े प्रमोद माधव की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता राज्य के पल्लावरम इलाके में अपने माता-पिता के साथ रहती है. उसके माता-पिता दोनों काम पर जाते थे, इस कारण पीड़िता ज्यादात्तर समय घर पर अकेली रहती थी.

द हिंदू में छपी रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान पीड़िता की पहचान उसी इलाके के एक युवक से हुई. जो पीड़िता के घर पानी की कैन पहुंचाने का काम करता था. पुलिस के मुताबिक, युवक ने पीड़िता को शादी का वादा कर, उसके साथ रेप किया. इसके बाद उसने अपने कुछ दोस्तों से भी उसकी मुलाकात कराई. इन लोगों ने भी लड़की के साथ रेप किया.

Advertisement

इस घटना ने पीड़िता को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रभावित कर दिया. उसके पेट में असहनीय दर्द होने लगा. जब पीड़िता की मां उसे चेंगलपट्टू सरकारी अस्पताल ले गई, तब यह बात सामने आई कि पीड़िता प्रग्नेंट है. न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक लड़की 6 महीने की गर्भवती है. 

इस मामले में पुलिस ने पीड़िता की मां को भी आरोपी बनाया है. पीड़िता की मां ने डॉक्टर्स से कहा था कि वह पुलिस में इस मामले की शिकायत दर्द कराएगी. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. 

बाद में अस्पताल प्रशासन ने शंकर नगर में स्थित पल्लावरम ऑल वूमन पुलिस स्टेशन को इस घटना की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा. इस केस में शामिल कुछ लोगों के नाम भी सामने आए हैं. संजय, N नंदकुमार, S सूर्य, N निक्सन और S संजय आरोपी बनाये गये हैं. सभी आरोपियों को तांबरम कोर्ट में पेश किया गया, जहां मजिस्ट्रेट ने नाबालिगों को चेंगलपट्टू ऑब्जर्वेशन होम और बाकी आरोपियों को पुजहल जेल भेज दिया.

Advertisement

वीडियो: Pakistan ने किए Drone Attack, जम्मू की मस्जिद से लोगों ने क्या बताया?

Advertisement