The Lallantop

कोहली की रिटायरमेंट को लेकर दिल्ली के कोच का बड़ा खुलासा, बोले-'वो तो इंग्लैंड...'

Virat Kohli को लेकर दिल्ली के कोच सरनदीप सिंह ने बड़ा दावा किया है. उनके मुताबिक विराट कोहली अभी रिटायरमेंट लेने के मूड में नहीं थे, लेकिन अचानक से सब बदल गया.

Advertisement
post-main-image
विराट कोहली ने इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का ऐलान होने से पहले ही टेस्ट से संन्यास ले लिया. (Photo-PTI)

विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास के बाद सोशल मीडिया पर दिग्गज खिलाड़ी से लेकर फैंस ट्रिब्यूट दे रहे हैं. इस बीच दिल्ली के कोच सरनदीप सिंह (Sarandeep Singh) ने ऐसा बयान दिया है, जिससे कोहली की रिटायरमेंट स्टोरी में नया ट्विस्ट आया है. सरनदीप के बयान के बाद यह सवाल उठ रहा है कि पिछले कुछ दिन में ऐसा क्या हुआ कि इंग्लैंड दौरे की तैयारी कर रहे स्टार बल्लेबाज ने संन्यास लेने का फैसला कर लिया. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

दिल्ली के कोच सरनदीप सिंह ने PTI से कहा, 

विराट कोहली के क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट से संन्यास लेने का कोई संकेत नहीं था. वो रेड फॉर्मेट क्रिकेट खेलने आए थे, इसलिए उनका ऐसा कोई विचार नहीं था. उस समय भी, वह आने वाले टेस्ट मैचों के साथ इंग्लैंड सीरीज के बारे में बात कर रहे थे. तो उनके हिसाब से वो इंग्लैंड दौरे पर जाने वाले थे. इस बार, वह इंग्लैंड दौरे के लिए बहुत अच्छी तरह से तैयारी करना चाहते थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें - 'क्रिकेट खेलने आया हूं, इज्जत कमाने नहीं', कोहली जैसा अग्रेशन अब शायद ही मिल पाए! 

सरनदीप ने चिंता जताई कि बिना विराट कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ी के बिना भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड दौरा बहुत मुश्किल होगा. उन्होंने कहा,

कोहली ने मुझसे कहा कि वो इस बार 2018 से ज्यादा शतक लगाएंगे. वो ज्यादा रन बनाएंगे. इस कारण मैं कह सकता हूं कि जब वह रणजी खेल रहे थे तब उनका संन्यास लेने का कोई इरादा था. वो आगे की तैयारी कर रहे थे. हम सोच रहे थे उन्हें इंग्लैंड दौरे पर देखेंगे. वो टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में शामिल हैं. इंग्लैंड दौरा बहुत मुश्किल होने वाला है, ऐसे में उनके बिना पता नहीं टीम इंडिया कैसे मैनेज करेगी.

Advertisement

कई मीडिया रिपोर्ट्स में भी यह दावा किया गया है कि BCCI ने ही कोहली को इसके लिए मजबूर किया. बोर्ड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए साइकिल के लिए नई टीम चाहता है. रोहित शर्मा के टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास के बाद टीम को अब नया कप्तान मिलेगा. 

वीडियो: टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर विराट कोहली ने BCCI से क्या कहा?

Advertisement