The Lallantop

वर्ल्ड कप 2023 के ऑफिशल एंथम Dil Jashn Bole पर होगा केस?

'म्यूट पर और कमाल लगता है.'

Advertisement
post-main-image
रणवीर सिंह-प्रीतम वर्ल्ड कप एंथम

ODI World Cup 2023. 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस मेगा इवेंट की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. और इन्हीं तैयारियों के बीच ICC ने इवेंट का ऑफिशल एंथम रिलीज़ कर दिया है. इस एंथम का नाम है ‘दिल जश्न बोले’. इसमें म्यूज़िक है प्रीतम का. और इसको लिखा है श्लोक लाल और सावेरी वर्मा ने.

Advertisement

सोशल मीडिया पर इस एंथम को खूब कोसा जा रहा है. लोगों ने ये गाना सुन, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपना फीडबैक दिया है. और गाने की खूब बुराई की है. एक यूज़र ने इस गाने पर शोएब अख्तर का वीडियो पोस्ट कर लिखा,

‘शोएब अख्तर का आपके लिए एक मैसेज है.’

Advertisement

शोएब इस वीडियो में कहते हैं,

‘यार, इतनी बुरी कॉम्पोजिशन. इतना बुरा गाना. यार, ये बनाया किसने. कौन सा बंदा है जिसने ये आईडिया अक्स किया है. और जिसको दिया है उसने बनाया है. शर्म नहीं आती ये गाना बनाया हुआ है आप लोगों ने. आपने मेरे बच्चे डरा दिए हैं.’

ये भी पढ़ें - धनाश्री वर्मा को कौन जानता था, उन्हें युज़वेंद्र चहल ने बनाया?

Advertisement

एक यूज़र ने पोस्ट किया, 

‘कमाल का गाना. ऐसे मास्टरपीस को आम जनता के लिए उपलब्ध नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि इससे उनकी विशिष्टता और पवित्रता कम हो जाती है. कृपया इसे विशेष रूप से ICC और BCCI ऑफिस में उपयोग के लिए रखने पर विचार करें और इसे आम जनता के लिए जारी करने से बचें.’ 

एक अन्य यूज़र ने मज़ाक बनाते हुए पोस्ट किया,

‘बहुत प्यारा गाना. लेकिन नहीं गाया जाना चाहिए था.’ 

एक और यूज़र ने कानों में से खून निकलती हुई फोटो डालते हुए पोस्ट किया,

‘ये वर्ल्ड कप एंथम सुनते हुए क्रिकेट फ़ैन्स.’

वहीं एक और फ़ैन ने ICC को कमाल की क्रिएटिविटी के लिए बधाई दी. लेकिन साथ में कहा,

‘बहुत बढ़िया क्रिएटिविटी ICC, इसको छिपा कर रखो’ 

एक अन्य यूज़र ने वेलकम के मजनू भाई की गधे-घोड़े वाली फोटो लगाई.

एक यूज़र ने ये एंथम सुन बाकी लोगों से सवाल पूछते हुए पोस्ट किया,

‘दिल जश्न-जश्न बोल रहा है क्या किसी का, ये सुनकर?’

एक यूज़र ने ICC के लिए पोस्ट किया,

‘डियर ICC, कई आपकी इस एंथम के लिए बुराई करेंगे, लेकिन आपको उनकी बातों पर ध्यान देना है.’

एक यूज़र ने ICC को प्रयास के लिए बधाई के साथ सलाह भी दी. और पोस्ट किया.

‘बढ़िया प्रयास. इसको दोबारा मत करना.’

एक अन्य यूज़र ने अपील करते हुए लिखा,

‘कमाल का.. अब इस वीडियो को डिलीट कर दो.’

एक यूज़र ने इस एंथम को नंबर दिए और पोस्ट किया,

‘शब्द नहीं बता सकते कि ये एंथम कितने कमाल का है. लेकिन नंबर बता सकते हैं. 10 में से शून्य.’

एक और यूज़र ने कहा, 

‘म्यूट पर और कमाल लगता है.’

एक यूज़र ने गोल्डन टिकट होल्डर्स का ज़िक्र करते हुए पोस्ट किया, 

‘ये गोल्डन टिकट होल्डर्स के लिए एक्सक्लूज़िव होना चाहिए.’

एक और यूज़र ने इसको अनसुना करने पर फोकस करते हुए पोस्ट किया,

‘मैं ये सोचता हुआ, कि इस गाने को अनसुना कैसे करूं?’

इन सब के बीच एक यूज़र ने तो शिकायत दर्ज करने की बात कर दी. और पोस्ट किया,

‘मैं ध्वनि प्रदूषण के लिए इसकी शिकायत करना चाहता हूं.’

एंथम सुन चुके फ़ैन्स के ये रिएक्शन मज़ेदार हैं. आपने भी ये गाना अब तक सुन ही लिया होगा. नहीं सुना तो सुनिए और हमको कॉमेंट कर के बताइए कि आपको ये एंथम कैसा लगा.

वीडियो: इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में युजवेंद्र चहल का नाम नहीं होने पर हरभजन ने क्या कह दिया?

Advertisement