The Lallantop

ताज होटल से लेकर ऋषभ पंत तक को करोड़ों की चुंगी लगाने वाले 'ठग' की कहानी

Mrinank Singh लाखों की धोखाधड़ी का आरोपी. 5-स्टार होटलों में ठहरना, मॉडलों के साथ पार्टी करना, उनके साथ फोटो खिंचवाना और अपनी 'गर्लफ्रेंड्स' के साथ विदेश यात्रा पर जाना. ऐसे हैं इसके शौक. कैसे Rishabh Pant को इसने ठगा?

post-main-image
आरोप हैं कि ताज पैलेस जैसे कई लग्ज़री होटलों में रुका और बिल नहीं भरा. (फ़ोटो -

पूर्व-क्रिकेटर मृणांक सिंह (Mrinank Singh) को करोड़ों की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ़्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया है कि मृणांक को लग्ज़री लाइफ़ स्टाइल का भरपूर शौक़ था. 5-स्टार होटलों में ठहरना, मॉडलों के साथ पार्टी करना, उनके साथ फोटो खिंचवाना और अपनी 'गर्ल फ्रेंड्स' के साथ विदेश यात्रा करना. ऐसे थे इसके शौक. मृणांक ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से भी 1.6 करोड़ रुपये ठग लिए थे.

मृणांक सिंह की कहानी क्या है?

आए दिन ख़बरें आती हैं कि एक ठग ने अमुक विभाग का अफ़सर बनकर चूना लगा दिया. होटलों में रुका, सिक्योरिटी के सारे बंदोबस्त पार कर लिए. फिर ऐसी ख़बर आई. ठग बदला है, ठगी नहीं.

जांच में पता चला है कि मृणांक दिल्ली विश्वविद्यालय से पढ़ा है. बाद में राजस्थान के एक कॉलेज से MBA किया. उसका दावा है कि वो हरियाणा की अंडर-19 टीम के लिए खेल चुका है, 2014 से 2018 तक IPL में मुंबई इंडियंस के लिए खेला और 2021 में हरियाणा की टीम से रणजी खेला. ये उसके दावे हैं और पुलिस उसके सभी दावों की पुष्टि कर रही है.

ये भी पढ़ें - यूपी पुलिस का बड़ा अधिकारी साइबर ठगों के निशाने पर, फर्जी ID बनाकर कांड कर रहे थे

पकड़ा कहां गया?

एडिशनल DCP रविकांत कुमार ने बताया,

जुलाई 2022 में वो दिल्ली के ताज पैलेस गया और वहां बताया कि वो एक मशहूर क्रिकेटर है, IPL में खेल चुका है. वहां करीब एक हफ़्ता रुका. करीब 5.6 लाख रुपये का बिल आया, तो ये कहते हुए होटल छोड़ दिया कि उसका स्पॉन्सर ऐडिडास है और वही बिल भरेगा. हालांकि, जो बैंक खाता उसने दिया, जो कार्ड डिटेल्स दिए, वो नक़ली निकले.

पुलिस और होटल मैनेजमेंट ने आरोपी और उसके मैनेजर से संपर्क किया. तो दोनों ने ही झूठ बोल दिया, कि वो अपने ड्राइवर के साथ कैश भेजेंगे. कैश कभी नहीं आया.

फिर जांच शुरू हुई. तब पुलिस को पता चला कि मृणांक सिंह ने कई लग्ज़री होटलों को ऐसे ही चूना लगाया है. कुछ होटलों में वो ख़ुद को कर्नाटक पुलिस का एक वरिष्ठ अधिकारी बताता था, कहीं सफल क्रिकेटर. सोशल मीडिया पर बहुत ऐक्टिव था और मॉडल्स के साथ तस्वीरें पोस्ट करता था. ताकि ये लगे कि वो मशहूर है और उसके कई फ़ैन्स हैं.

ये भी पढ़ें - आर्मी डॉक्टर, PMO अफसर, 7 बार शादी.. जयपुर से धरा गया ठग! 'आतंकी लिंक' भी मिले

पुलिस ने आरोपी को कई नोटिस भेजे, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. पुलिस मृणांक सिंह के पिता तक से मिली और उन्होंने पुलिस को बताया कि परिवार ने उन्हें बेदख़ल कर दिया है. लोकेशन पता लगाने के लिए कई जतन भी किए गए, लेकिन वो बार-बार अपनी जगह और फ़ोन बदल लेता. उसके दोस्तों तक को लगता था कि वो दुबई में रहता है. इसके बाद पुलिस ने अदालत का रुख किया और मृणांक सिंह के ख़िलाफ़ ग़ैर-ज़मानती वॉरंट और लुक-आउट सर्कुलर जारी किया.

वो हॉन्ग-कॉन्ग के लिए रवाना ही हो रहा था, तभी दिल्ली हवाई अड्डे पर उसे धर लिया गया. यहां भी उसने कथित तौर पर ठगी ही की थी. पुलिस के मुताबिक़, उसने इमीग्रेशन अफ़सरों को बताया कि वो कर्नाटक का ADGP रैंक का अधिकारी है.

ऋषभ पंत को कैसे चूना लगाया?

पुलिस के मुताबिक़, 2021-22 में मृणांक सिंह ने ऋषभ पंत से भी 1.6 करोड़ रुपये ठग लिए थे. आरोपी ने पंत को बताया कि वो लग्ज़री घड़ियां और जूलरी ख़रीदने-बेचने का कारोबार करता है. भरोसा करके पंत ने उसे अपनी घड़ियां दे दीं. इसके बदले उसने पंत को 1.6 करोड़ रुपये का चेक भी दिया, लेकिन वो बाउंस हो गया.

पुलिस हर ऐंगल से उसके ऊपर लगे आरोपों की जांच कर रही है. एक जांच अधिकारी ने बताया कि उसके फ़ोन से उसकी कई लड़कियों और मॉडलों के साथ तस्वीरें मिली हैं. उनमें से कुछ बहुत आपत्तिजनक हैं.

वीडियो: विराट-राहुल के जोश ने रोहित शर्मा का बड़ा नुकसान कराया, फिर बचा भी लिया