उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे के बाद से जगदीप धनखड़ किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में नहीं दिखे. ना ही उनकी कोई प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर आई. इसे लेकर राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने गृह मंत्री अमित शाह से सवाल पूछा है. उन्होंने पूछा कि जगदीप धनखड़ कहां हैं, क्या वह सुरक्षित हैं, और उनसे संपर्क क्यों नहीं हो पा रहा है. इस दौरान उन्होंने आगे कहा कि ‘लापता लेडीज’ के बारे में सुना था, लेकिन ‘लापता उपराष्ट्रपति’ के बारे में पहली बार सुना है.
'जगदीप धनखड़ कहां हैं? क्या वे सुरक्षित हैं?' कपिल सिब्बल ने अमित शाह से पूछा सवाल
राज्यसभा सांसद Kapil Sibal ने गृह मंत्री Amit Shah से सवाल पूछा है. उन्होंने पूछा कि पूर्व उपराष्ट्रपति Jagdeep Dhankhar कहां हैं, क्या वह सुरक्षित हैं? उनसे संपर्क क्यों नहीं हो पा रहा है? सिब्बल ने धनखड़ को लेकर कई सवाल उठाए.
.webp?width=360)
कपिल सिब्बल ने यहां तक कहा कि अब विपक्ष को जगदीप धनखड़ की सुरक्षा करनी पड़ेगी. शनिवार, 9 अगस्त को वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने X पर एक पोस्ट किया और यूट्यूब पर वीडियो शेयर किया. पोस्ट में उन्होंने लिखा,
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, क्या हमें बताया जा सकता है कि वे कहां हैं? क्या वे सुरक्षित हैं? उनसे संपर्क क्यों नहीं हो पा रहा है? अमित शाह जी को इस बारे में जानकारी होनी चाहिए. वे हमारे उपराष्ट्रपति रहे हैं. देश को उनकी चिंता करनी चाहिए.
इसके अलावा उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल से एक वीडियो शेयर किया. जिसमें उन्होंने कहा,
22 जुलाई को धनखड़ साहब ने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया था. आज 9 अगस्त हो गई है. लेकिन अब तक पता ही नहीं कि वे कहां हैं… ‘लापता लेडीज’ के बारे में सुना था, लेकिन ‘लापता उपराष्ट्रपति’ का मामला पहली बार सुन रहा हूं. जब से वो उपराष्ट्रपति बने. उन्होंने सरकार की रक्षा की, अब लगता है विपक्ष को उनकी सुरक्षा करनी पड़ेगी. मैंने इस्तीफे के दिन उन्हें फोन किया था. उनके पीएस ने उठाकर कहा कि वो आराम कर रहे हैं. उसके बाद से कोई फोन उठाता ही नहीं.
अब सवाल है कि करें तो क्या करें? गृह मंत्रालय को तो मालूम ही होगा कि वो कहां हैं. इसलिए अमित शाह जी को एक बयान देना चाहिए. उनकी तबीयत भी ठीक नहीं थी. क्या वो इलाज करवा रहे हैं? उनके परिवार में से किसी ने भी कुछ नहीं बताया… हिंदुस्तान एक लोकतांत्रिक देश है. ऐसे में जनता को जानकारी मिलनी चाहिए. मेरे उनके साथ अच्छे निजी रिश्ते रहे हैं. हम वकालत में साथ रहे और केस लड़े हैं. इसलिए मुझे चिंता है.
कपिल सिब्बल ने आगे कहा कि वह गृहमंत्री से आग्रह कर रहे हैं. देश को पता होना चाहिए कि पूर्व उपराष्ट्रपति कहां हैं. वह कैसे हैं. उन्होंने आगे कहा कि अगर सब ठीक है. तब भी जानकारी होनी चाहिए, ताकि वह उनसे मिल सकें. उन्होंने कहा कि इतिहास में पहले ऐसा कभी नहीं हुआ कि किसी उपराष्ट्रपति ने इस्तीफा दिया हो, फिर उसका कुछ अता-पता ही न हो. सिब्बल ने कहा कि यही वजह है कि उन्हें धनखड़ की फिक्र हो रही है.
वीडियो: नेतानगरी: जगदीप धनखड़ और मोदी सरकार के बीच रिश्ते कब बिगड़े? इस्तीफे की इनसाइड स्टोरी पता चली