राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव पर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले दो लोगों ने उनसे संपर्क किया और 288 विधानसभा सीटों में से 160 सीटों पर जीत की गारंटी दी थी. शरद पवार ने ये भी दावा किया कि उन्होंने और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस ‘ऑफर’ को ठुकरा दिया, क्योंकि ये 'उनका तरीका नहीं' था.
'महाराष्ट्र चुनाव में 160 सीटें जिताने की गारंटी मिली थी', राहुल गांधी का जिक्र कर शरद पवार का बड़ा दावा
Sharad Pawar ने साफ किया कि उन दोनों व्यक्तियों के गारंटी देने के बावजूद उन्हें चुनाव आयोग पर कोई शक नहीं था. हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि ये कौन से Maharashtra Vidhan Sabha Election की बात है.

शनिवार, 9 अगस्त को नागपुर में मीडिया से बात करते हुए शरद पवार ने कहा,
हमने इस पर उतना ध्यान नहीं दिया, जितना शायद जरूरी था. लेकिन मुझे आज भी याद है, विधानसभा चुनावों की घोषणा से पहले दो लोग दिल्ली में मुझसे मिलने आए थे. उन्होंने मुझसे कहा था कि महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटें हैं. और उनमें से वो हमें 160 सीटों की गारंटी देंगे. मुझे हैरानी हुई…
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, NCP प्रमुख ने आगे कहा,
मैंने राहुल गांधी के साथ उनकी मुलाकात तय की. उन्होंने जो कुछ भी कहना चाहा, उन्हें (राहुल गांधी को) बता दिया. हालांकि, राहुल गांधी और मुझे लगा कि हमें ऐसी बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए. ये हमारा रास्ता नहीं है. हमने तय किया कि हम जनता के सामने जाएंगे और उनका समर्थन हासिल करने के तरीके खोजेंगे.
शरद पवार ने साफ किया कि उन दोनों व्यक्तियों के गारंटी देने के बावजूद उन्हें चुनाव आयोग पर कोई शक नहीं था. हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि ये कौन से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की बात है. पिछली बार नवंबर 2024 में महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव हुए थे, जिसमें BJP, शिवसेना और NCP की सरकार बनी.
बीते कुछ दिनों में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने दावा किया कि वोटों की चोरी हुई है. राहुल ने एक प्रजेंटेशन देकर चुनाव आयोग से कथित 'वोटों की चोरी' पर साफ जवाब मांगा. इसके जवाब में ECI ने राहुल से एक एफिडेविट की मांग की थी. ऐसे में 8 अगस्त को बेंगलुरु के फ्रीडम पार्क में वोट अधिकार रैली को संबोधित करते हुए, कांग्रेस नेता ने इस मामले पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा,
चुनाव आयोग मुझसे एफिडेविट मांगता है. मैंने संसद के भीतर संविधान पर हाथ रखकर शपथ ली है…
शरद पवार ने इसे लेकर राहुल गांधी तारीफ की और उनसे हलफनामा मांगने के लिए चुनाव आयोग की आलोचना की. NCP प्रमुख ने कहा,
Fadnavis बोले- ‘विपक्ष झूठ बोलकर भाग जाता है…’चुनाव आयोग एक स्वतंत्र संस्था है. राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने संसद में शपथ ले ली है. इसलिए अलग से हलफनामे की कोई जरूरत नहीं है. अगर चुनाव आयोग फिर भी इस बात पर अड़ा रहता है, तो ये ठीक नहीं है. राहुल गांधी के आरोपों की गहराई से जांच होनी चाहिए. सच्चाई सामने आनी चाहिए.
शरद पवार के कॉमेंट के कुछ घंटों बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि विपक्ष को झूठ बोलने और भागने की आदत है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए मराठी में कहा,
हालांकि राहुल गांधी अक्सर EVM मशीनों पर शक जताते रहे हैं. लेकिन शरद पवार ने ऐसा कभी नहीं कहा. दरअसल, शरद पवार अक्सर स्पष्ट रुख अपनाते रहे हैं कि EVM को दोष देना गलत है. लेकिन अब राहुल गांधी की बैठक के बाद शरद पवार अचानक मतदान प्रक्रिया में बदलाव की बात करने लगे हैं. ये राहुल गांधी की बैठक का नतीजा है.
फडणवीस ने विपक्षी पार्टियों की आलोचना की और उन पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता ‘कायर’ हैं, जो रोज झूठ बोलते हैं और भाग जाते हैं.
वीडियो: नेतानगरी: राहुल गांधी की डिनर मीटिंग के बाद किस CM को फोन गया? सौरभ के सामने राजदीप ने सारे राज़ खोले