The Lallantop

'लाल सिंह चड्ढा' पर भड़के मोंटी पनेसर ने लगाई #BoycottLalsinghChaddha ट्वीट्स की झड़ी!

मोंटी ने बायकॉट करने की वजह भी साफ कर दी.

post-main-image
मोंटी ने किया लाल सिंह चड्ढा को बॉयकॉट करने के समर्थन (फाइल फोटो)

आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Lal Singh Chaddha) पर विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है. सोशल मीडिया और राजनैतिक बयानबाजी में इस फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग बहुत दिनों से की जा रही है. भारतीय मूल के पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर मोंटी पनेसर (Monty Panesar) ने भी इस मूवी के बॉयकॉट की मांग कर दी है. मोंटी ने ट्विटर पर ये लिखते हुए कहा कि ये फिल्म भारतीय सेना और सिखों का अपमान करती है.

मोंटी ने दो ट्वीट्स करते हुए आमिर खान की इस फिल्म की कड़ी निन्दा की है. पहले ट्वीट में मोंटी ने लिखा,

‘फॉरेस्ट गंप (Forrest Gump) अमेरिकी सेना पर फिट बैठती है, क्योंकि अमेरिका उस दौर में वियतनाम वार के लिए सेना को भरने के लिए कम आईक्यू वाले लोगों की भर्ती भी कर रहा था. पर ये फिल्म भारतीय सशस्त्र बलों, भारतीय सेना और सिखों का अपमान करती है. अपमानजनक. शर्मनाक.’

उन्होंने दूसरे ट्वीट में आमिर खान पर तीखी टिप्पणी की है. मोंटी ने लिखा,

‘लाल सिंह चड्ढा में आमिर ने एक मंदबुद्धि इंसान का किरदार निभाया है. फॉरेस्ट गंप भी एक मंदबुद्धि इंसान था. अपमानजनक और शर्मनाक है #BoycottLalSinghChadda #BoycottLaalsingh’

इसके बाद मोंटी ने एक और ट्वीट कर इस फिल्म को बॉयकॉट करने की अपील की. पनेसर ने अपने ट्वीट में कुछ आंकड़े भी दिए. इन आंकड़ों में लिखा था, एक पद्मविभूषण, एक पद्मभूषण, 21 इंडियन ऑर्डर ऑफ मेरिट्स, 14 विक्टोरिया क्रॉस, दो परम वीर चक्र, चार अशोक चक्र, आठ महा वीर चक्र, 24 कीर्ति चक्र, 64 वीर चक्र, 55 शौर्य चक्र, 375 सेना मेडल.

बताए दें कि 'लाल सिंह चड्ढा' 1994 में आई हॉलिवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' का रीमेक है. इस फिल्म के आने से पहले से ही बॉयकॉट के ट्रेंड्स चल रहे हैं. लगभग पूरा देश दो टुकड़ों में बंट चुका है. कुछ लोग इस फिल्म का सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ लोग इसके बॉयकॉट की मांग कर रहे हैं.

एक पक्ष में खड़े पनेसर ने इस फिल्म को बॉयकॉट करने की बात की है, वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने इस फिल्म की तारीफ की. कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने जैसे ही लाल सिंह चड्ढा को बेहतरीन फिल्म बनाया, लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं, कई यूज़र्स ने आकाश के यूट्यूब चैनल को भी अनसब्सक्राइब कर दिया.

# Monty Panesar

पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को कई मैच जिताए हैं. मोंटी ने अपना टेस्ट डेब्यू इंडिया के खिलाफ ही नागपुर में किया था. पनेसर ने इंग्लैंड के लिए 50 टेस्ट में 167 और 26 वनडे में 24 विकेट झटके हैं. मोंटी ट्विटर पर लगातार भारत और भारतीय क्रिकेट टीम के बारे में खुलकर बात करते हैं.

रूडी कोएर्टज़न के जाने के बाद क्रिकेटर्स ने उन्हें कैसे याद किया?