इंडियन टीम के स्टार पेसर मोहम्मद सिराज (Mohd Siraj) वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ 27 जुलाई से शुरू हो रही वनडे सीरीज़ से बाहर हो गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें रेस्ट दिया गया था और BCCI उनके वर्कलोड पर ध्यान दे रही थी. हालांकि, सिराज के बाहर होने की असली वजह कुछ और है. BCCI ने ट्विट कर बताया कि उन्हें एंकल में दिक्कत है और उन्होंने BCCI को इसकी जानकारी दी. इसके बाद BCCI की मेडिकल टीम ने सिराज को रेस्ट करने की सलाह दी है. इस वजह से वो वेस्ट इंडीज़ में होने वाली तीन मैच की वनडे सीरीज़ में हिस्सा नहीं लेंगे. BCCI ने उनकी जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी को नहीं भेजा है.
वेस्ट इंडीज़ से लौट रहे हैं मोहम्मद सिराज, रेस्ट नहीं, ये है असली वजह
27 जुलाई से शुरू हो रही इस सीरीज़ में तीन वनडे खेले जाने हैं.
.webp?width=360)
हालांकि, वनडे के बाद टीम इंडिया वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ पांच टी20 मैच भी खेलेगी. सिराज टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं. बता दें, भारत के सामने दो बड़े टूर्नामेंट्स हैं. एशिया कप 2023 और वनडे वर्ल्ड कप. ऐसे में टीम मैनेजमेंट चाहेगी कि सिराज इन टूर्नामेंट्स से पहले फिट रहे और अपनी लय में लौट आएं.
भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच पहला वनडे ब्रिजटाउन में खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा. भारतीय टीम इस सीरीज़ के साथ एक बार फिर वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियां शुरू करेगी.
टेस्ट सीरीज़ में शानदार प्रदर्शनसिराज ने वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ हाल ही में ख़त्म हुई टेस्ट सीरीज़ में भी अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने दो टेस्ट मैच में सात विकेट लिए थे. उनसे ज्यादा विकेट्स सिर्फ रविचन्द्रन अश्विन ने लिए थे. भारत ने दो टेस्ट की इस सीरीज़ पर 1-0 से कब्ज़ा जमाया था.
सिराज के साथ टेस्ट सीरीज़ के बाद वेस्ट इंडीज़ से अश्विन, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत और नवदीप सैनी भी भारत लौट गए हैं. सिराज की अनुपस्थिति में वनडे सीरीज़ में तेज गेंदबाजी का नेतृत्व अनुभवी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर करेंगे.
शार्दुल ने अब तक 35 वनडे में 50 विकेट लिए हैं. उनके अलावा टीम में बतौर तेज गेंदबाज उमरान मलिक, जयदेव उनादकट और मुकेश कुमार शामिल हैं. मुकेश कुमार को अपने वनडे डेब्यू का इंतजार है. सिराज के बाहर होने से उनको डेब्यू मिल सकता है.
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीमरोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, उमरान मलिक, मुकेश कुमार
वीडियो: वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ 21 रन बनाते ही रोहित पहुंच गए टॉप पर!