The Lallantop

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से वापसी कर रहे बेन स्टोक्स ने क्रिकेट और शराब पर काम की बात कही है

इंग्लैंड और भारत के बीच 20 जून से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी. इस टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने अपनी लाइफस्टाइल में अहम बदलाव किए हैं.

Advertisement
post-main-image
बेन स्टोक्स इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान हैं. (Photo-PTI)

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) रिहैब के बाद भारत (IND vs ENG) के साथ टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उन्होंने इस टेस्ट सीजन में खुद को इंजरी से बचाने के लिए बड़ा फैसला किया है. बीते पांच महीनों से स्टोक्स ने शराब नहीं पी है. स्टोक्स के मुताबिक टेस्ट सीजन में अपना 100 प्रतिशत देने के लिए यह काफी अहम है. उन्होंने माना की शराब का उनके करियर पर गलत असर रहा है.

Advertisement
बेन स्टोक्स ने खुद को बदला

स्टोक्स को पिछले साल दिसंबर में हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी. इस कारण वह श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेल पाए थे. न्यूजीलैंड के हैमिल्टन में मैच खेलते हुए उन्हें फिर से परेशानी होने लगी. स्टोक्स ने Untapped Podcast पर अपनी इंजरी को लेकर कहा,

जब मुझे पहली बार बड़ी चोट लगी तो मैं काफी हैरान था. पहले सोचा कि यह कैसे हो सकता है, फिर सोचा कि इस चोट से चार-पांच दिन पहले मैं शराब पी रहा था. क्या शराब पीने का इसमें कुछ रोल था. इसके बाद मैंने तय किया जो कुछ मैं करता हूं मुझे उसे बदलना होगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें- टीम इंडिया के एशिया कप 'नहीं' खेलने के दावे पर BCCI का बयान आ गया 

वापसी तक छोड़ दी शराब

अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा,

मुझे नहीं लगता कि मैं हमेशा के लिए शराब छोड़ सकता हूं. लेकिन दो जनवरी के बाद से मैंने शराब नहीं पी है. मैंने खुद से वादा किया था कि जब तक मैं रिहैब खत्म करके मैदान पर नहीं जाऊंगा. मैं शराब नहीं पीयूंगा. मैं सोचता हूं कि मुझे मैदान से बाहर बहुत मेहनत करनी है. जिम में जमकर पसीना बहाना है, ताकि मैं मैदान पर अपना बेस्ट दे सकूं.    

Advertisement

बेन स्टोक्स ने बताया कि 90 के दशक और इस सदी की शुरुआत में खिलाड़ियों के शराब से जुड़े कई किस्से सामने आते थे. लेकिन अब चीजें बदल गई हैं. ये गेम अब शरीर से बहुत कुछ डिमांड करता है. अब क्रिकेट का शेड्यूल इतना ज्यादा व्यस्त है कि शरीर शराब पीने के साइड इफेक्ट को नहीं झेल सकता.

वीडियो: विराट कोहली के लिए भारत आएंगे एबी डी विलियर्स, बस एक शर्त है!

Advertisement