The Lallantop

मिताली राज की रिटायरमेंट पर हर्षा भोगले ने कमाल बात कह दी!

मिताली राज के संन्यास की घोषणा करते ही ट्विटर पर बधाइयों की लाइन लग गई. देखिए किसने क्या कहा.

post-main-image
मिताली राज लेटर (Courtesy: BCCI/Twitter)

इंडियन विमिंस क्रिकेट की दिग्गज मिताली राज ने ट्विटर पर एक इमोशनल लेटर के साथ क्रिकेट के सभी फॉर्मैट्स से संन्यास की घोषणा कर दी है. मिताली ने इंडियन टीम के लिए 23 साल क्रिकेट खेली. और लंबे समय तक टीम की कप्तान भी रहीं. मिताली के नाम विमिंस वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. उनकी कैप्टेंसी में इंडियन टीम ने दो बार वर्ल्ड कप फाइनल का सफर भी तय किया.

मिताली ने अपना आखिरी मैच इसी साल न्यूजीलैंड में खेले गए वर्ल्ड कप में खेला. साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मैच में मिताली ने 84 बॉल पर 68 रन बनाए, पर अपनी टीम को हार से बचा नही पाई. वो इकलौती इंडियन प्लेयर हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाया है. उन्हें भारत सरकार की तरफ से अर्जुना अवार्ड, पद्म श्री और खेल रत्न मिल चुका है. उनके रिटायरमेंट के ऐलान के बाद ट्विटर बधाई संदेश आने लगे. BCCI ने लिखा,

‘इंडियन क्रिकेट में आपका योगदान कमाल का है. आपको बेहतरीन करियर पर बधाई. आपकी अगली पारी के लिए शुभकामनाएं.’

इंडियन स्पिनर अमित मिश्रा ने लिखा,

‘आपकी कहानी और सफर दोनों शानदार हैं. इंडिया में क्रिकेट खेलने और खेलने की चाह रखने वाली हर लड़की के लिए आप प्रेरणा हैं. बधाइयां और शुभकामनाएं.’

पूर्व ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर और कमेंटेटर लीजा स्थालेकर ने कहा,

‘आपको पता होता है कि ये दिन आने वाला है, पर फिर भी दुख होता है. कमाल की प्लेयर जिसने क्रिकेट को दुनिया भर में मशहूर किया. खासकर इंडिया में. आपके खिलाफ़ खेलने में बहुत मज़ा आता था. आपने जिस तरह नई पीढ़ी के साथ अपने गेम को ढाला है, वो सराहनीय है.’

पूर्व इंडियन स्पिनर और टेस्ट कैप्टन अनिल कुंबले ने भी मिताली को बधाई दी है. कुंबले ने लिखा,

‘शानदार करियर की बधाई. आप बहुत लोगों की प्रेरणा हैं. अगली पारी के लिए शुभकामनाएं.’

पूर्व इंडियन पेसर मुनाफ पटेल ने भी मिताली को बधाई दी. मुनाफ ने लिखा,

‘कमाल का सफर रहा आपका! आपको सारी सफलताओं की बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं.’

कॉमेंटेटर हर्षा भोगले ने मिताली की तारीफ में कुछ अलग ही कह दिया. भोगले ने लिखा,

‘आप इंडियन क्रिकेट के मुकुट का नायाब रत्न हैं. आप की तरह ही कोई छोटी बच्ची जब क्रिकेट खेलने का सपना देखेगी, वो चाहेगी कि वो आपकी सफलाएं दोहराए. चैंपियन.’

IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी मिताली को अलविदा कहा. KKR ने ट्वीट किया,

‘23 साल का शानदार करियर खत्म हुआ. इस दौरान इन्होंने इंडियन क्रिकेट फ़ैन्स को कई शानदार लम्हों में शरीक होने का मौका दिया.’

BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने मिताली के इमोशनल लेटर का जवाब देते हुए लिखा,

‘एक कमाल का करियर खत्म हुआ. इंडियन क्रिकेट में आपके योगदान के लिए आपका शुक्रिया. आपकी अगुवाई में टीम को बहुत सफलता मिली है. आपके करियर के लिए बधाई और अगली पारी के लिए शुभकामनाएं.’

पूर्व इंडियन क्रिकेटर रीमा मल्होत्रा ने भी मिताली को बधाई दी. रीमा ने ट्वीट किया,

‘खूबसूरत सफर की बधाई. साथ खेलने की खुशी है. आपने बहुत सारी लड़कियों को क्रिकेट चुनने के लिए प्रेरित किया है. आप हमेशा फ़ैन्स की यादों में रहेंगी.’

बता दें कि मिताली पर एक मूवी भी बन रही है. 'शाबास मिट्ठू नाम की इस मूवी में मिताली का किरदार तापसी पन्नू निभा रही हैं.

जो रूट के जादुई बल्ले की कहानी