The Lallantop

4 मैच में 3 सेंचुरी! देवदत्त पडिक्कल को कब तक इग्नोर करेंगे गंभीर और आगरकर?

कर्नाटक के ओपनर Devdutt Padikkal शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में 4 मैचों में से 3 में सेंचुरी लगाकर ODI में भी मजबूत दावेदारी पेश कर दी. पुडुचेरी के ख‍िलाफ उन्होंने 113 रनों की पारी खेली.

Advertisement
post-main-image
देवदत्त पडिक्कल ने पुडुचेरी के खि‍लाफ 113 रनों की पारी खेली. (फोटो-PTI)

कर्नाटक के बैटर देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) का विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में शानदार फॉर्म जारी है. उन्होंने 4 मैचों में तीसरी सेंचुरी लगाकर एक बार फिर ODI में अपनी दावेदारी पेश कर दी है. 25 साल के बैटर ने 31 दिसंबर को पुडुचेरी के ख‍िलाफ 116 बॉल्स पर 113 रनों की पारी खेली. अहमदाबाद में हुए इस मुकाबले में उन्हें साथी ओपनर मयंक अग्रवाल का भी पूरा साथ मिला.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

पडिक्कल ने इससे पहले टूर्नामेंट में झारखंड के ख‍िलाफ 147 रनों की पारी खेली थी. साथ ही केरल के ख‍िलाफ उन्होंने 124 रन बनाए थे. देवदत्त के लिए टूर्नामेंट में अब तक सिर्फ एक मैच साधारण रहा है. तीसरे मैच में वह 12 बॉल्स में महज 22 रन ही बना सके थे. इसके अलावा अब तक तीन मैचों में वह सेंचुरी जड़ चुके हैं. इसके बावजूद, 4 मैचों में 405 रन बनाकर पडिक्कल इस सीज़न के सबसे निरंतर प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज़ों में शामिल हो गए हैं.

ये भी पढ़ें : दो भाई, दोनों तबाही! मुशीर के साथ साझेदारी कर सरफराज ने तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

Advertisement
228 रन की पार्टनरश‍िप

पुडुचेरी के खिलाफ कर्नाटक ने पहले बैटिंग करते हुए दमदार शुरुआत की. देवदत्त पडिक्कल और कप्तान मयंक अग्रवाल ने मिलकर पहले विकेट के लिए 228 रन की पार्टनरश‍िप कर दी. मैच यहीं से लगभग एकतरफा हो गया. पडिक्कल को अंततः जयंत यादव ने 113 रनों पर आउट किया. उनकी पारी में 10 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. उनकी इस पारी की सबसे बड़ी खासियत ये रही कि उनकी सेंचुरी पूरी तरह नियंत्रण और स्ट्रोकप्ले पर आधारित था. इससे टीम ने 67 रनों से मैच अपने नाम कर लिया. 

देवदत्त पडिक्कल के लिस्ट-A के आंकड़े उनकी निरंतरता की गवाही देते हैं. उन्होंने अब तक सिर्फ 36 पारियों में 12 सेंचुरी और 12 हाफ सेंचुरी लगाई हैं. ये एक असाधारण कन्वर्ज़न रेट है. शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने की उनकी क्षमता उन्हें घरेलू वनडे क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ों में शामिल करती है. हालांकि, इसके बावजूद उन्हें अब तक टीम इंडिया के लिए ODI में डेब्यू का मौका नहीं मिला है. उन्होंने अब तक टीम के लिए दो T20I और दो टेस्ट खेले हैं. ऐसे में ये देखने लायक होगा कि विजय हजारे ट्रॉफी में उनकी ये पारियां उन्हें कब टीम में जगह दिलाती हैं.  

वीडियो: नवजोत सिंह सिद्धू ने विराट कोहली को लेकर किया इमोशनल पोस्ट, क्या कहा?

Advertisement

Advertisement