The Lallantop

रिजॉर्ट में नये साल की पार्टी चल रही थी, जोरदार ब्लास्ट हुआ, 10 लोग मारे गए, स्विटजरलैंड की घटना

Switzerland Ski Resort Blast: धमाके के बाद इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और क्रान्स-मोंटाना के ऊपर नो-फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया है. साथ ही बताया है कि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. पुलिस की ओर से कम से कम 10 लोगों की मौत और इतने ही लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है.

Advertisement
post-main-image
सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं धमाके के वीडियोज. (Photo: X)

स्विटजरलैंड के एक मशहूर रिजॉर्ट में नए साल की पहली रात में बड़ा धमाका हुआ है. पुलिस के मुताबिक स्विट्जरलैंड के क्रान्स-मोंटाना शहर में लग्जरी अल्पाइन स्की रिज़ॉर्ट के ले कॉन्स्टेलेशन नाम के बार में यह धमाका हुआ. धमाके के समय बार में करीब 100 लोग मौजूद थे. पुलिस का कहना है कि धमाके में कम से कम 10 लोगों की मौत हुई है. वहीं 10 लोगों के घायल होने की भी खबर है. फिलहाल धमाके के कारण का पता नहीं चल पाया है.  

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
नए साल के जश्न के बीच धमाका

न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक धमाका 1 जनवरी, गुरुवार की रात करीब 1:30 बजे हुआ, जब लोग नए साल के जश्न में मशगूल थे. नए साल की वजह से यहां काफी संख्या में पर्यटक भी आए थे. यह रिजॉर्ट काफी लोकप्रिय है और दुनिया भर से लोग यहां आते हैं. सोशल मीडिया और स्थानीय मीडिया में धमाके के कई वीडियोज भी शेयर किए जा रहे हैं, इनमें बिल्डिंग से आग की लपटें और धुंआ निकलता हुआ दिखाई दे रहा है. आस-पास लोग भागते और जान बचाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. स्विस पुलिस ने स्काई न्यूज़ को बताया है कि एक स्की रिज़ॉर्ट बार में धमाके के बाद कम से कम 10 लोग मारे गए हैं और 10 अन्य घायल हुए हैं;

नो फ्लाई जोन घोषित

पुलिस का कहना है कि धमाके के बाद इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और क्रान्स-मोंटाना के ऊपर नो-फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया है. साथ ही बताया है कि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. कुछ लोकल रिपोर्ट्स में आशंका जताई गई है कि पटाखे जलाने की वजह से आग लगी होगी. हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है. पुलिस के मुताबिक घायलों के परिजनों की मदद के लिए रिसेप्शन सेंटर और हेल्पलाइन शुरू की गई है. इंडिया टुडे के मुताबिक खूबसूरत स्विस आल्प्स के बीच में बसा क्रैंस-मोंटाना एक बहुत पॉपुलर टूरिस्ट स्पॉट है और स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग और गोल्फ जैसी एक्टिविटीज़ के लिए दुनिया भर से लोग यहां आते हैं. यह स्की रिज़ॉर्ट स्विट्जरलैंड की राजधानी बर्न से लगभग दो घंटे की दूरी पर स्थित है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- दिल्ली से लेकर दुबई तक, तस्वीरों में देखिए दुनिया ने कैसे किया नए साल का स्वागत

जिनेवा के लग्जरी होटल में लगी थी आग

इससे कुछ महीने पहले जिनेवा के बीच में भी स्विट्जरलैंड के सबसे पुराने लग्ज़री होटल में आग लगी थी. यह मशहूर फोर सीज़न्स होटल डेस बर्गेस 1834 में खुला था और एक लैंडमार्क माना जाता है. इस घटना में कई लोग घायल हो गए थे. रिपोर्ट के मुताबिक स्विट्जरलैंड को हर साल जंगल की आग की समस्या से जूझना पड़ता है, खासकर गर्मी और सूखे के मौसम में. 2001 से 2024 तक, स्विट्जरलैंड ने आग लगने की वजह से अपने 3% से ज़्यादा जंगल खो दिए.

Advertisement

वीडियो: कार ब्लास्ट में पुतिन की सेना के अधिकारी की मौत, यूक्रेन का हाथ?

Advertisement