The Lallantop

खेल रत्न वाली फाइनल लिस्ट में जुड़ेगा मनु भाकर का नाम, बस एक पेच फंसा है!

Manu Bhakar का नाम Khel Ratna Award की लिस्ट में शामिल किए जाने की पूरी संभावना है. वहीं मनु भाकर ने इस मुद्दे पर बताया कि नॉमिनेशल करते समय शायद उनकी ओर से कोई चूक हुई है. जिसे ठीक किया जा रहा है.

post-main-image
Manu Bhakar का नाम खेल रत्न अवार्ड में शामिल किया जा सकता है. (इंडिया टुडे)

खेल रत्न पुरस्कार (Khel Ratna Award) के लिए किए गए नामों की अनुशंसा में मनु भाकर (Manu Bhakar) का नाम नहीं था. जिसके बाद खूब हंगामा मचा. उनके पिता ने भी इस पर सवाल उठाए.  अब इस मामले में एक नया अपडेट आया है. खबर है कि उनका नाम अंतिम लिस्ट में जोड़ा जा सकता है. हालांकि, इसको लेकर कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है. लेकिन केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया कुछ दिनों में इस पर फैसला ले सकते हैं.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, देश के शीर्ष खेल पुरस्कार के लिए शुरुआती लिस्ट में केवल भारत की मेंस हॉकी टीम के कप्तान और ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह और पेरिस पैरालंपिक्स में पैरा हाई जंप के गोल्ड मेडलिस्ट प्रवीण कुमार के नाम की सिफारिश की गई है. इस साल हुए पेरिस ओलंपिक्स में दो मेडल जीतने वालीं मनु भाकर को इस अवॉर्ड का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा था. लेकिन उनके उनके नाम पर विचार नहीं किया गया. जिसकी काफी आलोचना हुई.

पुरस्कार चयन समिति के अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस वी रामसुब्रमण्यम हैं. इस समिति में महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान रानी रामपाल, बॉक्सर विजेंदर सिंह और दिग्गज क्रिकेटर अनिल कुंबले भी शामिल हैं. समिति आम तौर पर आवेदन करने वालों के नाम पर विचार करती है. लेकिन समिति के पास अधिकार हैं कि वह उन नामों पर भी चर्चा कर सकती है, जो उस लिस्ट में शामिल नहीं हैं.

मनु भाकर ने गलती स्वीकार की

24 दिसंबर को मनु भाकर ने इस पूरे विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा, 

सबसे प्रतिष्ठित खेल रत्न पुरस्कार के लिए मेरे नॉमिनेशन के मुद्दे पर मैं यह कहना चाहूंगी कि एक एथलीट के तौर पर मेरी भूमिका अपने देश के लिए खेलना और परफॉर्म करना है. अवॉर्ड और सम्मान मुझे प्रेरित करते हैं. लेकिन ये मेरे लक्ष्य नहीं हैं. 

मनु भाकर ने आगे बताया कि नॉमिनेशन करते समय शायद उनकी ओर से कोई चूक हुई है. जिसे ठीक किया जा रहा है. पुरस्कार से परे वह अपने देश के लिए और अधिक मेडल जीतना चाहती हैं. उन्होंने सभी से अनुरोध किया है कि इस मामले पर कोई अटकल नहीं लगाएं. मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक्स में 10 मीटर एयर पिस्टल के व्यक्तिगत इवेंट और 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था.

वीडियो: खेल रत्न पुरस्कार लिस्ट से मनु भाकर का नाम गायब, पिता बोले ओलंपिक्स में भेजना नहीं चाहिए था