The Lallantop

महिला ने प्रेमी के साथ 5 साल की बेटी की हत्या की, शव पर परफ्यूम छिड़का, फिर पति को फंसा दिया

रोशनी ने बताया कि वो मौत के बाद बेटी के पेट पर पैर रखकर चढ़ गई. इससे उसके मुंह से खून निकल आया. इसके बाद उदित के कपड़े से खून को साफ किया. और शव को बेड के बॉक्स के अंदर बंद कर दिया. दोनों ने 36 घंटे तक शव को छिपाए रखा और बदबू कम करने के लिए परफ्यूम भी छिड़का.

Advertisement
post-main-image
दोनों ने 36 घंटे तक शव को छुपाए रखा. और बदबू कर करने के लिए परफ्यूम भी छिड़का. (फोटो- इंडिया टुडे)

लखनऊ के कैसरबाग इलाके के चौकी खंदारी बाजार में एक महिला ने कथित तौर पर अपनी 5 साल की बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी. आरोपी रोशनी खान अपने प्रेमी उदित जायसवाल के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी. आरोप है कि उसने अपने पति को फंसाने के लिए उदित के साथ मिलकर बच्ची की हत्या कर दी (Lucknow woman killed 5 years old daughter). हत्या के बाद दोनों ने शव को 36 घंटे तक छिपाए रखा. बदबू आने पर पुलिस को सूचना दी जिसने दोनों आरोपियों और महिला के पति को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है.

Advertisement
पुलिस को हुआ शक

पुलिस के अनुसार, रोशनी अपने पति शाहरुख खान से अलग होकर लिव-इन पार्टनर उदित के साथ रहती थी. 14-15 जुलाई की रात करीब 3 बजे रोशनी ने पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल करके बताया कि पति ने बेटी की हत्या कर दी है. आजतक से जुड़े समर्थ श्रीवास्तव की रिपोर्ट के मुताबिक रोशनी ने पुलिस को बताया कि वो अपनी बेटी से मिलने गई थी. तभी शाहरुख और उसके बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ. रोशनी ने दावा किया कि झगड़े के बाद ‘शाहरुख ने बेटी की हत्या’ कर दी.

जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव देखा तो मामला कुछ और ही लगा. शव से बदबू आ रही थी. पुलिस को शक हुआ तो आगे की पूछताछ हुई. पुलिस को रोशनी और उसके प्रेमी उदित जायसवाल पर शक गहराया. पूछताछ में उदित ने हत्या की बात कबूल ली. इसके बाद पुलिस ने रोशनी से सख्ती से पूछताछ की. उसने बताया कि 13 जुलाई को उसी ने उदित के साथ मिलकर बेटी की गला घोटकर हत्या कर दी थी. गला घोटते समय उन्होंने बच्ची का मुंह दबाए रखा था, ताकि किसी को आवाज ना सुनाई दे.

Advertisement
शव को बॉक्स के अंदर रखा, परफ्यूम छिड़का

रोशनी ने बताया कि हत्या के बाद वो बेटी के पेट पर पैर रखकर चढ़ गई. इससे उसके मुंह से खून निकल आया. इसके बाद उदित के कपड़े से खून को साफ किया. और शव को बेड के बॉक्स के अंदर बंद कर दिया. दोनों ने 36 घंटे तक शव को छिपाए रखा और बदबू कम करने के लिए परफ्यूम भी छिड़का. इसके बाद भी जब शव से बदबू आने लगी तो पुलिस को सूचित किया. 

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक उदित और रोशनी करीब 4 साल पहले समिट बिल्डिंग के क्लब में मिले थे. उसके बाद दोनों करीब आए और लिव-इन में रहने लगे थे. रोशनी का पति और परिजन इसका विरोध कर रहे थे. रिपोर्ट के मुताबिक दोनों ने प्लानिंग के तहत पहले रोशनी के जेठ, सास और दोनों ननदों को जेल भिजवा दिया. और अब वो शाहरुख को भी फंसाना चाहते थे.

मर्डर के बाद दोनों हनुमान सेतु गए

मामले को लेकर DCP पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने आजतक को बताया कि बच्ची को मारकर और पति को जेल भेजकर दोनों साथ में रहना चाहते थे. इसलिए अप्रैल के बाद से उनकी ये प्लानिंग चल रही थी. विश्चजीत ने कहा,

Advertisement

“13 जुलाई की रात उदित जब फ्लैट पर पहुंचा तो वो खाना, सिगरेट और नशे से संबंधित कई चीजें लेकर पहुंचा था. दोनों ने रात में पहले शराब और सिगरेट पी. इसके बाद मासूम सायना की हत्या कर दी. हत्या के बाद दोनों नहाए. फिर खाना खाया और ड्रॉइंग रूम में सो गए. सुबह उठकर दोनों फ्लैट में ही रहे. घर में रखे नशे के पैकेट और शराब की बोतलें ले जाकर उदित ने बाहर फेंकीं. प्लान के तहत 14 जुलाई तड़के रोशनी ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर सूचना दी कि पति ने बेटी की हत्या कर दी है. पुलिस को तफ्तीश में ये भी पता चला है कि दोनों हेरोइन, शराब और सिगरेट के आदी थे.”

बकौल DCP मर्डर के बाद दोनों हनुमान सेतु गए. उसके बाद हुसैनगंज में एक होटल लेकर वहां रुके. शव को ठिकाने लगाने के लिए रेकी करने दोनों इंदिरा डैम भी गए. DCP ने बताया कि शुरुआत में महिला ने अपने पति को आरोपी बताया. लेकिन जब पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि क्राइम सीन पर पिछले दो दिन से शाहरुख था ही नहीं. वो सीसीटीवी में भी नहीं दिखा.

पुलिस और शाहरुख ने क्या बताया?

पुलिस ने बताया कि महिला ने दावा किया था कि शाहरुख ने बंद अपार्टमेंट में एंट्री ली, और बेटी को मार दिया. लेकिन ये आरोप भी गलत साबित हुआ, क्योंकि शाहरुख को चलने में परेशानी है. और ऐसी हालत में वो फांद नहीं सकता. इसके अलावा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी ये सामने आया गया कि हत्या 36 घंटे पहले की गई थी.

उधर, शाहरुख ने बताया कि उसकी बेटी उसी के साथ रहना चाहती थी. लेकिन रोशनी के चलते ऐसा नहीं हो सका.

वीडियो: लखनऊ की फेमस Model Chaiwali पर पुलिस ने क्या 'कार्रवाई' की थी, पता चल गया

Advertisement