हर्षित राणा (Harshit Rana) को काफी समय से गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का ‘फेवरिट बॉय’ बताया जा रहा है. उनकी काफी ट्रोलिंग भी हुई है. ट्रोलिंग का आलम यह था कि खुद कोच गंभीर को आगे आकर इसे बंद करने की अपील करनी पड़ी. हालांकि अब स्थिति ऐसी हो गई है कि जो लोग कुछ समय पहले तक टीम में हर्षित राणा की जगह पर सवाल उठा रहे थे, वही लोग अब उन्हें गेम चेंजर खिलाड़ी मान रहे हैं.
हर्षित राणा पर पलट गए 'चिका', गंभीर का 'येस मैन' बताया था, पता है अब क्या कह रहे?
कुछ समय पहले श्रीकांत ने हर्षित राणा को गंभीर का 'येस मैन' कहा था. उन्होंने कहा था कि राणा को टीम में क्यों चुना जाता है यह किसी को नहीं पता. इसका बड़ा कारण बस यही है कि वह गंभीर की 'हां में हां' मिलाते हैं.
.webp?width=360)

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में हर्षित राणा ने कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने तीन विकेट तो हासिल किए ही, बल्लेबाजी में भी कमाल करके दिखाया. वह सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे. उस समय टीम का स्कोर छह विकेट पर 178 रन था. उन्होंने यहां से विराट कोहली के साथ मिलकर पारी को संभाला. दोनों के बीच 99 रनों की साझेदारी हुई. हर्षित राणा 43 गेंदों में 52 रन बनाकर आउट हुए. इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के लगाए.
हर्षित राणा के मुरीद हुए श्रीकांतउनकी इस पारी को देखकर एक समय पर उनकी आलोचना करने वाले पूर्व खिलाड़ी क्रिस श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल'चीकी चिका' पर कहा,
विराट कोहली राजाओं के राजा हैं. उन्हें सलाम है. क्या कमाल की पारी थी. अगर आप स्कोरकार्ड को देखें और देखें कि विकेट कब-कब गिरे, तो आप पाएंगे कि ये लगातार गिरते रहे. स्कोर 2/45, 3/68 और 4/71 हो गया. नीतीश कुमार रेड्डी आए और उन्होंने पारी को संभाला. और बाद में उन्होंने छक्के भी लगाए.
श्रीकांत ने हर्षित को गेम चेंजर बताते हुए कहा,
असली गेम चेंजर हर्षित राणा थे. राणा जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे, न्यूजीलैंड के खिलाड़ी कांप रहे थे. मैं राणा की बल्लेबाजी से दंग रह गया और उन्होंने एक अलग ही स्तर का प्रदर्शन किया. कीवी खिलाड़ी सचमुच हिल रहे थे और उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि क्या करें. वह आसानी से छक्के लगा रहे थे और उनकी बल्लेबाजी शानदार थी.
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश की जिद मानने को तैयार नहीं ICC, दिया बस एक ऑप्शन!
श्रीकांत ने कहा कि हर्षित राणा के कारण कोहली को भी यह कॉन्फिडेंस आया कि भारत मैच जीत सकता है. उन्होंने कहा,
श्रीकांत ने हर्षित के सलेक्शन पर उठाए थे सवालविराट कोहली और हर्षित राणा की 99 रनों की पार्टनरिशिप में से राणा ने 52 रन बनाए. ये 52 रन अहम थे. इससे कोहली की उम्मीद बढ़ी जबकि उस समय भारत को जीत के लिए 11 से ऊपर के रनरेट से रन बनाने थे. राणा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने इसे घटाकर 10 कर दिया और न्यूजीलैंड डर गया. न्यूजीलैंड के कप्तान भी डर गए थे.
आपको बता दें कि कुछ समय पहले श्रीकांत ने हर्षित राणा को गंभीर का 'येस मैन' कहा था. उन्होंने कहा था कि राणा को टीम में क्यों चुना जाता है यह किसी को नहीं पता. इसका बड़ा कारण बस यही है कि वह गंभीर की ‘हां में हां’ मिलाते हैं. पक्षपात का आरोप लगाने के बाद अब यही श्रीकांत राणा की बल्लेबाजी के मुरीद हो गए हैं.
वीडियो: गेस्ट इन द न्यूजरूम: साइना और पीवी सिंधु कैसे बनीं चैंपियन? पुलेला गोपीचंद ने बताई पूरी कहानी











.webp?width=275)
.webp?width=275)
.webp?width=275)

.webp?width=120)




