बांग्लादेश की जिद मानने को तैयार नहीं ICC, दिया बस एक ऑप्शन!
टी20 वर्ल्ड कप में अब कुछ ही समय बचा है ऐसे में इस मुद्दे को सुलझाने के इरादे से ICC अधिकारी बांग्लादेश पहुंचे थे. इस बैठक के बाद बड़ा अपडेट सामने आया है.
.webp?width=210)
भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) को लेकर चल रहे विवाद पर अपडेट आया है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक ICC ने बांग्लादेश को साफ तौर पर कह दिया है कि उन्हें अगर वर्ल्ड कप में खेलना है तो भारत ही आना होगा. अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो आईसीसी उन्हें टूर्नामेंट में रिप्लेस कर देगा. बांग्लादेश की जगह किसी निचली रैंक की टीम को वर्ल्ड कप खेलने का मौका दिया जाएगा. इसके बाद बांग्लादेश की मुश्किलें बढ़ गई हैं जो कि सुरक्षा का हवाला देकर टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत आने से इनकार कर रहा है.
बांग्लादेश पहुंचे थे ICC अधिकारीटी20 वर्ल्ड कप में अब कुछ ही समय बचा है ऐसे में इस मुद्दे को सुलझाने के इरादे से ICC अधिकारी बांग्लादेश पहुंचे थे. अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद बांग्लादेश ने कहा कहा था कि टी20 वर्ल्ड कप में उनका ग्रुप बदल दिया जाए. बांग्लादेश और भारत को एक ही ग्रुप में नहीं रखा गया है. मौजूदा शेड्यूल के मुताबिक बांग्लादेश को तीन मैच कोलकाता और एक मैच मुंबई में खेलना है. उसका कोई भी लीग मैच सह-मेजबान श्रीलंका में नहीं है.
बांग्लादेश बदलना चाहता है ग्रुपबांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि भारत की बजाय श्रीलंका में खेलने के लिये टी20 विश्व कप में उसे ग्रुप बी में आयरलैंड की जगह शामिल कर दिया जाये. बांग्लादेश ग्रुप सी में वेस्टइंडीज, इटली, इंग्लैंड और नेपाल के साथ है और उसे लीग मैच कोलकाता तथा मुंबई में खेलने हैं. आयरलैंड ग्रुप बी में श्रीलंका, आस्ट्रेलिया, ओमान और जिम्बाब्वे के साथ है जिसे अपने मैच कोलंबो और पल्लेकेले में खेलने हैं . ताकि उन्हें भारत का सामना न करना पड़े. हालांकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड इतने कम समय में सबकुछ बदलने के लिए तैयार नहीं है.
यह भी पढ़ें- पहले T20 वर्ल्ड कप के वो धुरंधर, जिन्होंने टीम इंडिया को बनाया था चैंपियन!
मुस्तफिजुर के रिलीज होने के बाद शुरू हुआ मुद्दाहाल के दिनों में भारत और बांग्लादेश के बीच राजनीतिक और क्रिकेट संबंध काफी खराब हुए हैं. BCCI ने हाल में कोलकाता नाइट राइडर्स से बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को रिलीज करने करने का आदेश दिया था. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इसे अपनी इज्जत का मामला बना लिया. उन्होंने कहा कि यह उनकी बेइज्जती है और भारत को इस तरह का कदम नहीं उठाना चाहिए था. इसके बाद बांग्लादेश ने आईसीसी से खिलाड़ियों, अधिकारियों और फैंस के लिए संभावित सुरक्षा जोखिमों का हवाला देते हुए टी20 वर्ल्ड कप मुकाबलों को कोलकाता और मुंबई से दूसरी जगह शिफ्ट करने का अनुरोध किया था. इस संबंध में ICC और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के बीच फिलहाल बातचीत चल रही है.
भारत और बांग्लादेश के बीच तनावपूर्ण संबंधों का असर क्रिकेट के मैदान पर भी दिखाय. ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप ग्रुप ए मैच से पहले दोनों टीमों के कप्तानों ने परंपरा के अनुसार हाथ नहीं मिलाये हालांकि बीसीबी ने बाद में कहा कि उनके कप्तान ने ऐसा जान बूझकर नहीं किया.साथ ही यह भी कहा गया कि खिलाड़ियों ने मैच खत्म होने के बाद एक-दूसरे से हाथ मिलाया था.
वीडियो: अंडर-19 कप्तान आयुष म्हात्रे ने बांग्लादेश के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से मना किया

.webp?width=60)

