The Lallantop

Asia Cup में भारत की लगातार दूसरी जीत, जापान को हरा सुपर-4 जगह बनाने के करीब

भारतीय टीम अपना आखिरी पूल मैच 31 अक्टूबर को कजाखस्तान के खिलाफ खेलेगी. इस टूर्नामेंट का विजेता अगले साल बेल्जियम और नीदरलैंड्स की मेजबानी में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालीफाई करेगा.

Advertisement
post-main-image
भारतीय टीम ने एशिया कप में पहले दोनों मैच अपने नाम कर लिए हैं. (Photo-PTI)

भारतीय टीम ने हॉकी एशिया कप (Asia Cup) में लगातार दूसरी जीत हासिल की. भारत ने 31 अगस्त को जापान को 3-2 से मात देकर टूर्नामेंट के सुपर-4 में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. हरमनप्रीत सिंह (Harmanpreet Singh) ने पांचवें और 46वें मिनट में गोल दागे जबकि भारत के लिए एक अन्य गोल मनदीप सिंह (Mandeep Singh) ने चौथे मिनट में किया. जापान की ओर से दोनों गोल कोसेई कावाबे ने 38वें और 59वें मिनट में दागे.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
भारत ने दागा पहला फील्ड गोल

भारत पहले क्वार्टर में काफी अग्रेसिव नजर आया. उन्होंने शुरुआत से ही जापान पर दबाव बनाने की कोशिश की. भारत ने मैच के चौथे मिनट में ही मनदीप सिंह के फील्ड गोल से बढ़त हासिल कर ली थी. जरमनप्रीत सिंह ने सुखजीत को शानदार पास किया. सुखजीत ने बाएं फ्लैंक की ओर से अटैक बनाया और मनदीप को गेंद पास की. मनदीप ने इसे गोल में बदल दिया.

हरमनप्रीत सिंह ने दागा दूसरा गोल

इसकी अगले ही मिनट भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला. बैक टू बैक तीन मौकों पर भारतीय कप्तान का शॉट ब्लॉक हुआ. हालांकि चौथी बार में कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने अपनी शानदार ड्रैग फ्लिक की मदद से इसे गोल में बदला और भारत की लीड को 2-0 कर दिया. पहले क्वार्टर में जापान को भी पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन वो उसे गोल में बदल नहीं सके.

Advertisement

जापान के लिए कवाबे ने दागा दोल

दूसरे क्वार्टर में भी भारतीय टीम ने शानदार डिफेंस दिखाया. अभिषेक और मनदीप सिंह ने अच्छा काउंटर अटैक भी किया. 23वें मिनट में अमित रोहिदास को ग्रीन कार्ड मिला. इसी समय जापान ने वापसी का रास्ता बनाया. उन्हें बैक टू बैक पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन वो इसे गोल में नहीं बदल सके. 27वें मिनट में भारत का दूसरा क्वार्टर का पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला. 38वें मिनट में जापान को पेनल्टी कॉर्नर मिला और इस बार कोसेई कबावे ने गोल दागा.

यह भी पढ़ें- वाइड बॉल पर हिट विकेट, ऐसा आउट आपने पहले कभी नहीं देखा होगा! 

Advertisement
आखिरी मिनट का रोमांच

भारत ने गोल खाने के बाद भी अटैक जारी रखा. तीसरे क्वार्टर के आखिर में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला. हरमनप्रीत सिंह ने इसे गोल में बदला और भारत की लीड को 3-1 तक पहुंचाया. जापान के कबावे ने मैच खत्म होने से एक मिनट पहले गोल दाग कर स्कोर को 3-2 कर दिया. इसी दौरान कप्तान हरमनप्रीत सिंह को ग्रीन कार्ड दिखाया गया. भारत ने आखिरी मिनट 10 खिलाड़ियों के साथ डिफेंड किया. भारत ये मैच 3-2 से अपने नाम करने में कामयाब रहा. दिन के अन्य मैच में चीन ने कजाकिस्तान को 13-1 से मात दी.

वीडियो: राहुल द्रविड़ ने छोड़ा राजस्थान रॉयल्स के कोच का पद, क्या वजह क्या पता चली?

Advertisement