The Lallantop

जो रूट के साथ 'बेईमानी', टीम इंडिया को बड़ा फायदा हो गया?

जो रूट इंग्लैंड के सबसे अनुभवी बल्लेबाजों में शामिल हैं. 608 के लक्ष्य का पीछा करते हुए रूट का विकेट टीम के लिए काफी अहम था. हालांकि वो बोल्ड हुए और उनके आउट होने को लेकर अब विवाद शुरू हो गया है.

Advertisement
post-main-image
आकाशदीप सिंह ने बर्मिंघम टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया. (Photo-PTI)

भारतीय टीम बर्मिंघम टेस्ट में मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. भारत ने चौथे दिन दूसरी पारी छह विकेट पर 427 रन बनाकर घोषित की और इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रन का लक्ष्य दिया. दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने तीन विकेट गंवाकर 72 रन बना लिए थे. इन सबके बीच सोशल मीडिया पर जो रूट के आउट होने को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. कुछ का कहना है कि जो रूट नो बॉल पर आउट हुए, वहीं कुछ ने कहा कि रूट का आउट होना नियमों के अनुसार ही था.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
जो रूट के आउट होने पर विवाद

जो रूट दूसरी पारी में आकाश दीप की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए. रूट आकाश दीप की गेंद पर पूरी तरह चकमा खा गए. उनका बैट और गेंद के बीच गैप बन गया और गेंद सीधा जाकर ऑफ स्टंप को उड़ा ले गई. रूट पवेलियन लौट गए. इसके बाद मैच के दौरान उनके विकेट का रीप्ले दिखाया गया. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने आकाशदीप की गेंद को नो बॉल बताया. उनका कहना था कि आकाशदीप का पैर रिटर्न क्रीज पर था.

Advertisement
क्या कहते हैं नियम?

MCC के लॉ 21.5.1 के मुताबिक, गेंद रिलीज करते समय गेंदबाज का पैर रिटर्न क्रीज के अंदर होना चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता है तो गेंद को नो बॉल माना जाता है. इसे लेकर कमेंट्री बॉक्स में रवि शास्त्री और स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी चर्चा की. उन्होंने बताया कि आकाशदीप का पैर रिटर्न क्रीज पर हवा में था. वो जमीन को छू नहीं रहा था. इसी कारण गेंद वैध थी और जो रूट का आउट होना भी नियमों के अनुसार था.

मुश्किल में इंग्लैंड

रूट के विकेट को लेकर इतनी चर्चा इसलिए भी हो रही है क्योंकि टीम के लिए उनका विकेट काफी अहम था. 608 रन के पहाड़ जैसे लक्ष्य को हासिल करने के लिए जरूरी था कि रूट ज्यादा समय तक क्रीज पर टिके रहें. उनके जाने के बाद इंग्लैंड मुश्किल में पड़ गया. पांचवें दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों को काफी चुनौती का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि टीम ने दूसरी पारी में स्टंप तक 72 रन पर तीन विकेट गंवा दिए. इनमें से दो विकेट आकाशदीप ने और एक विकेट मोहम्मद सिराज ने लिया. आकाशदीप ने खतरनाक बेन डकेट और जो रूट को आउट किया, जबकि सिराज ने जाक क्राउली को आउटस्विंगर पर बैकवर्ड प्वाइंट पर कैच कराया.

 

Advertisement

वीडियो: एजबेस्टन में चमके मोहम्मद सिराज, इंग्लैंड में पहली बार 6 विकेट लेकर किया कमाल

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement