जानकारी मिली है कि राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी ने बुमराह का फिटनेस टेस्ट लेने से इंकार कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एनसीए प्रमुख राहुल द्रविड़ और फिज़ियोथेरेपिस्ट आशीष कौशिक ने बुमराह का फिटनेस लेने से इंकार कर दिया है.
आखिर क्यों है द्रविड़-बुमराह विवाद: सूत्रों के मुताबिक एनसीए प्रमुख राहुल द्रविड़ और एनसीए के फिज़ियोथेरेपिस्ट इस बात से खुश नहीं थे कि बुमराह खुद को रिकवर करने के लिए दिल्ली कैपिटल्स के फिज़ियो रजनीकांत का सहारा ले रहे थे. जबकि वो अपने इलाज के लिए एनसीए नहीं जाना चाहते थे.
इस वजह से राहुल द्रविड़ एनसीए में उनका टेस्ट नहीं लेना चाहते. द्रविड़ का मानना है कि जब एनसीए ने उनका इलाज ही नहीं किया तो फिट होने का सर्टिफिकेट कैसे दे सकता है. अगर ऐसे में बुमराह के साथ कुछ गलत होगा तो उसका जिम्मेदार कौन होगा. उन्होंने ये भी कहा कि ऐसी किसी भी बात के लिए किसी खिलाड़ी को सर्टिफिकेट कैसे दे सकते हैं, जिसके बारे में उनके पास कोई जानकारी ही नहीं है.

भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह. फोटो: AP
बुमराह की सफाई:
इस पूरे मामले पर जसप्रीत बुमराह का पक्ष भी आ गया है. बुमराह ने कहा है कि उन्होंने तो वही किया जो उन्हें फिज़ियो और मेडिकल स्टाफ ने करने के लिए कहा. हिन्दुस्तान टाइम्स से बात करते हुए बुमराह ने कहा,
''मेरी फिटनेस के लिए फिज़ियो और मेडिकल स्टाफ ने मुझसे जो करने के लिए कहा मैंने सिर्फ वही किया है.''हालांकि इसके अलावा उन्होंने इस बात से भी इंकार नहीं किया कि राहुल द्रविड़ या एनसीए ने उनका फिटनेस लेने से इन्कार कर दिया. बुमराह ने कहा,
''इस पर अभी फैसला होना है. इसलिए इस पर अभी कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी.''

गांगुली सुलझाएंगे विवाद:
हालांकि इस पूरे मामले में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली भी शामिल हो गए हैं. गांगुली ने कहा है,
''मैं पता लगा रहा हूं आखिर हुआ क्या है. भारत के जितने भी खिलाड़ी हैं. उन्हें एनसीए हर हाल में जाना ही होगा. हम इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि यह आरामदयक हो. जब बुमराह चोटिल हुए और उन्हें फिटनेस के लिए भेजा गया तो मैं सिस्टम का हिस्सा नहीं था. लेकिन अगर आप मुझसे पूछेंगे तो मैं यही कहूंगा कि एनसीए खिलाड़ियों के लिए ही है. हर चीज़ एनसीए से होकर ही गुज़रेगी. हम इसके कारणों का पता लगाएंगे.''इसके अलावा सौरव गांगुली ने सब ठीक होने का भरोसा दिलाते हुए द्रविड़ से बात करने की बात कही है. दादा ने कहा कि
''राहुल से बहुत उम्मीद हैं. वे एक जबरदस्त खिलाड़ी थे. हम इसे सुलझा लेंगे. एनसीए को संगठित करने के लिए द्रविड़ को प्रभार दिया गया है.''
IPL 2020 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे धाकड़ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रिस लिन