The Lallantop

तेज गेंदबाज बुमराह को फिटनेस सर्टिफिकेट क्यों नहीं देना चाहते राहुल द्रविड़, पता चल गया

द्रविड़-बुमराह विवाद के बीच में आए गांगुली ने इस मामले में क्या कहा है

Advertisement
post-main-image
भारतीय क्रिकेट प्रमुख सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और जसप्रीत बुमराह का कोलाज. फोटो: AP/Reuters/BCCI
कप्तान विराट कोहली और टीम इंडिया के लिए तेज़ गेंदबाज़ी सबसे बड़ी चिंता बनी हुई है. जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार की अनुपस्थिति में भारतीय गेंदबाज़ी बेहद कमज़ोर लगती है. ऐसे में टी20 विश्वकप और अन्य सीरीज़ को ध्यान में रखते हुए बुमराह की जल्द से जल्द वापसी ज़रूरी है. लेकिन अपनी चोट से उबरकर वापसी करने की कोशिश कर रहे बुमराह का एनसीए से विवाद सामने आया है.
जानकारी मिली है कि राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी ने बुमराह का फिटनेस टेस्ट लेने से इंकार कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एनसीए प्रमुख राहुल द्रविड़ और फिज़ियोथेरेपिस्ट आशीष कौशिक ने बुमराह का फिटनेस लेने से इंकार कर दिया है.
आखिर क्यों है द्रविड़-बुमराह विवाद: सूत्रों के मुताबिक एनसीए प्रमुख राहुल द्रविड़ और एनसीए के फिज़ियोथेरेपिस्ट इस बात से खुश नहीं थे कि बुमराह खुद को रिकवर करने के लिए दिल्ली कैपिटल्स के फिज़ियो रजनीकांत का सहारा ले रहे थे. जबकि वो अपने इलाज के लिए एनसीए नहीं जाना चाहते थे.
इस वजह से राहुल द्रविड़ एनसीए में उनका टेस्ट नहीं लेना चाहते. द्रविड़ का मानना है कि जब एनसीए ने उनका इलाज ही नहीं किया तो फिट होने का सर्टिफिकेट कैसे दे सकता है. अगर ऐसे में बुमराह के साथ कुछ गलत होगा तो उसका जिम्मेदार कौन होगा. उन्होंने ये भी कहा कि ऐसी किसी भी बात के लिए किसी खिलाड़ी को सर्टिफिकेट कैसे दे सकते हैं, जिसके बारे में उनके पास कोई जानकारी ही नहीं है.
Bumrah
भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह. फोटो: AP

बुमराह की सफाई: 
इस पूरे मामले पर जसप्रीत बुमराह का पक्ष भी आ गया है. बुमराह ने कहा है कि उन्होंने तो वही किया जो उन्हें फिज़ियो और मेडिकल स्टाफ ने करने के लिए कहा. हिन्दुस्तान टाइम्स से बात करते हुए बुमराह ने कहा,
''मेरी फिटनेस के लिए फिज़ियो और मेडिकल स्टाफ ने मुझसे जो करने के लिए कहा मैंने सिर्फ वही किया है.''
हालांकि इसके अलावा उन्होंने इस बात से भी इंकार नहीं किया कि राहुल द्रविड़ या एनसीए ने उनका फिटनेस लेने से इन्कार कर दिया. बुमराह ने कहा,
''इस पर अभी फैसला होना है. इसलिए इस पर अभी कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी.''
Ganguly Dada

गांगुली सुलझाएंगे विवाद:
हालांकि इस पूरे मामले में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली भी शामिल हो गए हैं. गांगुली ने कहा है,
''मैं पता लगा रहा हूं आखिर हुआ क्या है. भारत के जितने भी खिलाड़ी हैं. उन्हें एनसीए हर हाल में जाना ही होगा. हम इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि यह आरामदयक हो. जब बुमराह चोटिल हुए और उन्हें फिटनेस के लिए भेजा गया तो मैं सिस्टम का हिस्सा नहीं था. लेकिन अगर आप मुझसे पूछेंगे तो मैं यही कहूंगा कि एनसीए खिलाड़ियों के लिए ही है. हर चीज़ एनसीए से होकर ही गुज़रेगी. हम इसके कारणों का पता लगाएंगे.''
इसके अलावा सौरव गांगुली ने सब ठीक होने का भरोसा दिलाते हुए द्रविड़ से बात करने की बात कही है. दादा ने कहा कि
''राहुल से बहुत उम्मीद हैं. वे एक जबरदस्त खिलाड़ी थे. हम इसे सुलझा लेंगे. एनसीए को संगठित करने के लिए द्रविड़ को प्रभार दिया गया है.''



IPL 2020 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे धाकड़ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रिस लिन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement