The Lallantop

'वन बिग ब्यूटीफुल' बिल अमेरिका में बना कानून, ट्रंप ने किए साइन, इसी पर मस्क से हुआ था झगड़ा

Donald Trump signs One Big Beautiful Bill: सैन्य जेट विमानों की उड़ान और सैकड़ों समर्थकों की मौजूदगी में ट्रंप ने इस विधेयक पर साइन किए. इस दौरान उन्होंने क्या-क्या कहा?

Advertisement
post-main-image
डॉनल्ड ट्रंप ने 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' पर साइन कर दिया है. (फ़ोटो- AP)

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने व्हाइट हाउस में ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ विधेयक पर साइन कर दिया है. इस दौरान व्हाइट हाउस में एक बड़े समारोह का आयोजन किया गया था. सैन्य जेट विमानों की उड़ान और सैकड़ों समर्थकों की मौजूदगी में ट्रंप ने इस विधेयक पर साइन किया. यानी अब ये विधेयक, क़ानून बन गया है.

Advertisement

दरअसल, ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ टैक्स और खर्च में कटौती को लेकर लाया गया है. बीते दिनों ट्रंप के बड़े सहयोगी एलन मस्क ने इसकी आलोचना भी की थी. शनिवार, 5 जुलाई को बिल पर साइन करने के बाद डॉनल्ड ट्रंप ने कहा,

मैंने अपने देश में लोगों को इतना ख़ुश कभी नहीं देखा. क्योंकि इस बिल में कई अलग-अलग समूहों के लोगों का ध्यान रखा जा रहा है. ये अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़ी टैक्स कटौती और खर्च कटौती है. साथ ही, सबसे बड़ा सीमा सुरक्षा का निवेश है.

Advertisement

इस दौरान ट्रंप ने कांग्रेस (अमेरिकी संसद) के अध्यक्ष माइक जॉनसन और सीनेट के नेता जॉन थून का भी धन्यवाद किया. क्योंकि उन्होंने ही कांग्रेस के जरिए इस विधेयक को पास कराया था.

इंटरनेशनल न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स की ख़बर के मुताबिक़, ख़ुद ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी के कुछ सांसदों ने इसे लेकर चिंता जताई थी. हालांकि, बाद में दो ही ऐसे रिपब्लिकन सांसद निकले, जिन्होंने इस बिल के ख़िलाफ़ वोट दिए. वो विपक्ष में मौजूद 212 डेमोक्रेट्स के साथ शामिल हो गए. ऐसे में इस विधेयक को सीनेट में 218-214 के मामूली अंतर की वोटिंग के बाद पास कराया गया. इस दौरान सदन में गरमागरम बहस भी हुई.

Advertisement
बिल में क्या है?

'बिग ब्यूटीफुल बिल' डॉनल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के एजेंडे का अहम हिस्सा है. इसमें डिफेंस, एनर्जी प्रोडक्शन और बॉर्डर सिक्योरिटी के लिए ज़्यादा फंड आवंटन की बात की गई है. वहीं, न्यूट्रीशन और हेल्थकेयर प्रोग्राम के लिए फंड कट की बात कही गई है. 

विश्लेषकों का अनुमान है कि इससे लाखों अमेरिकी बिना स्वास्थ्य बीमा के रह जायेंगे. कांग्रेस के बजट ऑफिस ने बताया कि इस विधेयक के चलते अगले दस सालों में राष्ट्रीय घाटा 3.3 ट्रिलियन डॉलर बढ़ जाएगा.

एलन मस्क इस बिल के ख़िलाफ़ हैं. क्योंकि उनका मानना है कि इससे अमेरिका का पहले से ही बढ़ा हुआ कर्ज और बढ़ेगा. खासकर जब इस बिल में इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी को ख़त्म करने की बात भी कही गई है. जिससे उनकी कंपनी, टेस्ला को नुकसान हो सकता है. मस्क ने इस बिल को 'आपत्तिजनक और अपमानजनक' तक कह डाला. क्योंकि उनका कहना है कि इससे देश की वित्तीय स्थिति और ख़राब हो सकती है.

वीडियो: दुनियादारी: ट्रंप ने इजरायल-हमास युद्धविराम को लेकर क्या बड़ा एलान कर दिया?

Advertisement