The Lallantop
Logo

इस खिलाड़ी की सड़क दुर्घटना में मौत, फुटबॉल जगत के लोगों ने ऐसे किया याद

Diogo Jota Accident: गुरुवार 3 जुलाई सुबह स्पेन में एक भयानक कार दुर्घटना में जोटा की मौत हो गई. Cristiano Ronaldo ने उन्हें लेकर क्या कहा, जानने के लिए देखें वीडियो.

Advertisement

लिवरपूल और पुर्तगाल के फारवर्ड Diogo Jota की दुखद मौत के बाद खेल जगत सदमे में है. उनकी उम्र महज 28 साल थी. उनके साथ उनके भाई आंद्रे सिल्वा की गुरुवार 3 जुलाई सुबह स्पेन में एक भयानक कार दुर्घटना में मौत हो गई. जोटा को न केवल एक शानदार फुटबॉलर के रूप में याद किया जा रहा है, बल्कि मैदान के अंदर और बाहर भी एक प्यारे व्यक्ति के रूप में याद किया जा रहा है. फुटबॉल की दुनिया ने एक ऐसा खिलाड़ी खो दिया है, जिसने कम वक्त में बड़ा नाम कमाया. जो एक शानदार फॉरवर्ड था. जो टीम के लिए खुद को झोंक देने वाला खिलाड़ी था. और सबसे बड़ी बात, जो मैदान के बाहर भी उतना ही विनम्र और प्यारा इंसान था. क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने उन्हें लेकर क्या कहा, जानने के लिए देखें वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement