The Lallantop
Logo

'रामायण' में ट्रिपल रोल करेंगे रणबीर कपूर? और क्या पता चला?

जब रामायण फिल्म का फर्स्ट लुक बाहर आया, तो रणबीर की हल्की झलक से फैन्स इम्प्रेस हो गए. लोगों ने कहा कि भगवान राम के रूप में उनका ये किरदार इंडस्ट्री के सभी रिकॉर्ड्स तोड़ देगा.

Advertisement

बाकी किरदारों की जानकारी के साथ ये पता चला कि रणबीर, भगवान राम का किरदार तो करेंगे ही. साथ ही वो महर्षि परशुराम का रोल भी करेंगे. राम कथा में परशुराम एक अहम किरदार निभाते हैं. खासकर तब, जब सीता स्वयंवर होता है. उस वक्त महर्षि परशुराम और भगवान राम के बीच काफी गहमा-गहमी होती है. क्या है पूरी ख़बर, जानने के लिए वीडियो देखिए.

Advertisement

Advertisement
Advertisement