The Lallantop

गिल-जडेजा के बाद बॉलर्स ने किया कमाल, एजबेस्टन टेस्ट में अंग्रेज बैकफुट पर

भारतीय टीम ने बर्मिंघम टेस्ट के दूसरे दिन लगभग दो सेशन तक बल्लेबाजी की और 587 रन बनाए. दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड के तीन विकेट गिर चुके हैं.

Advertisement
post-main-image
भारतीय टीम बर्मिंघम टेस्ट में अच्छी स्थिति में पहुंच गई है. (Photo-PTI)

भारतीय टीम बर्मिंघम टेस्ट में ड्राइविंग सीट पर है. मैच के दूसरे दिन कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) की 269 रन की शानदार पारी के दम पर भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए. इसके जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने तीन विकेट खोकर 77 रन बना लिए थे. दिन का खेल खत्म होने के समय हैरी ब्रूक 30 और जो रूट 18 रन बनाकर खेल रहे थे. दोनों ने चौथे विकेट के लिए अब तक 52 रन की अटूट साझेदारी कर ली है. इंग्लैंड की टीम अब भी भारत से 510 रन पीछे है. सीरीज का पहला टेस्ट हार चुकी टीम इंडिया (Team India) के पास अब मैच जीतने का बेहतरीन मौका है.

Advertisement
शुभमन गिल को मिला जडेजा और सुंदर का साथ

भारतीय टीम ने गुरुवार को दिन की शुरुआत 310 रन पर पांच विकेट से की. पहले सेशन में टीम ने स्कोर में 109 रन जोड़े. इस दौरान सिर्फ रविंद्र जडेजा आउट हुए, जिन्होंने 89 रन की अहम पारी खेली. वह विकेटकीपर जैमी स्मिथ को आसान कैच देकर पवेलियन लौटे. उनके आउट होने के बाद वॉशिंगटन सुंदर क्रीज़ पर आए और टीम की उम्मीदों पर खरे उतरे. उन्होंने गिल का शानदार साथ निभाया और एक छोर पर टिके रहे. सुंदर ने 103 गेंदों में 42 रन बनाए और जो रूट की गेंद पर बोल्ड हुए.

भारत ने बनाए 587 रन

सुंदर के आउट होने के कुछ समय बाद शुभमन गिल भी पवेलियन लौट गए. वह जोश टंग की गेंद पर ओली पोप को कैच दे बैठे. गिल ने रविंद्र जडेजा के साथ छठे विकेट के लिए 203 और वॉशिंगटन सुंदर (42) के साथ सातवें विकेट के लिए 144 रन की साझेदारी की. गिल के आउट होने के बाद भारत कुल स्कोर में ज्यादा रन नहीं जोड़ सका. आकाशदीप ने 6 और मोहम्मद सिराज ने 8 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से शोएब बशीर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके. जोश टंग और क्रिस वोक्स को दो-दो सफलता मिली, जबकि ब्रायडन कार्स, बेन स्टोक्स और जो रूट ने एक-एक विकेट लिया.

Advertisement
इंग्लैंड की खराब शुरुआत

भारत के विशाल स्कोर के जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही. दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने अपने तीन शुरुआती विकेट गंवा दिए थे. जैक क्रॉली (19), बेन डकेट (0) और ओली पोप (0) पवेलियन लौट चुके थे. डकेट और पोप दोनों ही भारतीय पेसर आकाशदीप का शिकार बने, जबकि क्रॉली को मोहम्मद सिराज ने करुण नायर के हाथों स्लिप में कैच कराया.

वीडियो: इंग्लैंड टेस्ट में केएल राहुल का कमाल, अपने नाम किया ये रिकॉर्ड

Advertisement
इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement