The Lallantop

कुलदीप क्रिकेट तो 'खेल नहीं' रहे, लोग बोले- इंडियन फुटबॉल टीम के कोच क्यों नहीं बनते!

स्पिनर कुलदीप यादव को इंग्लैंड दौरे पर न तो लीड्स टेस्ट में मौका दिया गया और न ही बर्मिंघम टेस्ट में. ऐसे में फैंस ने खाली बैठे कुलदीप यादव के लिए नौकरी ढूंढ ली है.

Advertisement
post-main-image
कुलदीप यादव खुद को बड़ा फुटबॉल फैन मानते हैं. (Photo-PTI)

भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को इंग्लैंड दौरे के लिए चुना तो गया, लेकिन पहले दो टेस्ट मैच में वो बेंच पर ही रहे. इस बीच लोगों ने उनके लिए नई जॉब ढूंढ ली है. कुलदीप के फुटबॉल प्रेम के बारे में तो सब जानते ही हैं, शायद इसीलिए लोग चाहते हैं कि कुलदीप यादव भारतीय फुटबॉल टीम के कोच के पद के लिए अप्लाई करें. क्या है ये पूरा माजरा हम बताते हैं.

Advertisement

स्पेन के मानोलो मारकेज अब इंडियन फुटबॉल टीम के कोच नहीं है. उन्होंने आपसी सहमति से टीम से अलग होने का फैसला किया था. वह पिछले साल ही टीम से जुड़े थे.भारतीय मेंस सीनियर टीम को नए कोच की जरूरत है. इसके लिए AIFF एक्स पर एक पोस्ट भी किया और बताया कि और आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 जुलाई है. AIFF ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा,

हम हायरिंग कर रहे हैं. सीनियर मेंस नेशनल टीम के लिए  कोच ढूंढ रहे हैं. हमारी वेबसाइट पर जाइए और एप्लिकेशन प्रोसेस के बारे में और जानकारी हासिल कीजिए.

Advertisement

इस पोस्ट के नीचे अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं. कुछ ने पुराने कोच स्टीफन कोंस्टाइन को वापस लाने की बात की, किसी ने इगोर स्टिमाच को अप्लाई करने को कहा. एक यूजर ने कुलदीप यादव का Gif शेयर करते हुए उन्हें अप्लाई करने को कहा. उन्होंने लिखा,

भाई, अप्लाई कर दो.

कुलदीप यादव क्रिकेट के अलावा फुटबॉल खेलना और देखना पसंद करते हैं. उनका सपना भी है कि वो रिटायरमेंट के बाद एक ऐसी अकेडमी खोलें जहां बच्चों को क्रिकेट के साथ-साथ फुटबॉल की कोचिंग दी जाए. कुलदीप के मुताबिक उनके अंदर किसी फुटबॉल क्लब को मैनेज करने की पूरी काबिलियत है, मौका मिलने पर वो ऐसा करेंगे भी.

Advertisement

वहीं मिशरायार नाम के अकाउंट ने विराट कोहली का नाम सुझाया. उन्होंने लिखा,

विराट कोहली को हायर कीजिए. वो इन दिनों खाली हैं.

ज्यादातर लोगों ने इस पोस्ट के लिए फुटबॉल फेडरेशन को लताड़ लगाई. फैंस का कहना है कि कोच हायर करने का ये तरीका सही नहीं है. फेडरेशन को खुद कैंडिडेट्स ढूंढकर चुनाव करना चाहिए था. वहीं, कुछ फैंस टीम के हाल के प्रदर्शन से इतना निराश हैं कि उन्हें नही लगता है कि कोई भी कोच अब टीम इंडिया की मदद नहीं कर पाएगा. बीते कुछ समय में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. इस बीच सुनील छेत्री को भी रिटायरमेंट के फैसले से यू-टूर्न लेना पड़ा, हालांकि इसका भी कुछ खास फायदा टीम को नहीं हुआ. 

वीडियो: कुलदीप की तारीफ करते हुए ग्रेग चैपल ने क्या वकालत कर दी?

Advertisement