राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का IPL 2024 में शानदार प्रदर्शन जारी है. 6 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में राजस्थान ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) को 6 विकेट से हरा दिया. टीम की जीत में सबसे बड़े हीरो रहे, जॉस बटलर (Jos Buttler). उन्होंने नाबाद शतकीय पारी खेल टीम की जीत में बड़ा योगदान दिया. बटलर ने विनिंग सिक्स लगाकर अपना शतक पूरा किया. इंग्लिश बैटर ने इसके लिए साथी खिलाड़ी शिमरन हेटमायर (Shimron Hetmyer) को 'थैंक्स' कहा है.
जोस बटलर ने मैच में 58 गेंद पर अपना शतक पूरा किया. इस पारी में बटलर ने नौ चौके और चार छक्के जड़े. आखिरी ओवर में रॉयल्स को जीत के लिए महज एक रन बनाने थे, जबकि बटलर को शतक पूरा करने के लिए छह रन चाहिए थे. और बटलर ने ठीक वही किया. कैमरन ग्रीन की तरफ से डाले गए ओवर की पहली गेंद को उन्होंने बाउंड्री के पार भेज दिया. मैच के बाद बटलर ने बताया कि हेटमायर ने उन्हें शतक पूरा करने की ट्रिक बताई थी. उन्होंने कहा,
RCB के खिलाफ शतक लगाने के बाद बटलर ने इस खिलाड़ी को थैंक्यू कहा, बोले- 'वो न होते तो..."
Jos Buttler ने RCB के खिलाफ मैच में विनिंग सिक्स लगाकर अपना शतक पूरा किया. बटलर ने जब शतक पूरा किया तब दूसरे छोर पर Shimron Hetmyer थे.


“हेटमायर ने मुझसे कहा कि गेंद को उस इलाके में हिट करना. आपको सिक्स मिलेगा और शतक पूरा हो जाएगा. शॉट लगाने के बाद मैं बस उम्मीद कर रहा था कि गेंद कैसे भी बाउंड्री के बाहर चली जाए और ऐसा ही हुआ भी. वहां तो लक था, शॉट इतने अच्छे से टाइम नहीं किया था, लेकिन वो बाउंड्री पार चली गई.”
ये भी पढ़ें: लकी था! विराट की सेंचुरी बर्बाद कर जॉस बटलर बोले...
वहीं, आखिरी ओवर में बटलर ने जब वो शॉट खेला, तब साथी खिलाड़ी हेटमायर मुड़कर देख रहे थे कि गेंद सिक्स के लिए जा रही है या नहीं. गेंद जैसे ही बाउंड्री के पार गिरी, हेटमायर खुशी से उछल पड़े. उन्होंने झूमते हुए बटलर के शतक का जश्न मनाया. उनके इस सेलिब्रेशन को फैन्स ने खासा पसंद किया.
बटलर की बात करें तो इस सीजन में अब तक उनका बल्ला खामोश रहा था. लेकिन RCB के खिलाफ मैच में बटलर शुरू ही से बेहतरीन टच में नजर आए. बताते चलें कि राजस्थान की टीम अब अपने चारों मुकाबले जीतकर टेबल टॉपर है. जबकि RCB की टीम चार में से महज एक ही मैच जीत सकी है. और वो पॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर है.






















