जम्मू और कश्मीर के ऑलराउंडर आकिब नबी दार IPL 2026 ऑक्शन में सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर्स में तीसरे स्थान पर रहे. उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 8.40 करोड़ रुपये की बड़ी रकम में खरीदा. इस अनकैप्ड ऑलराउंडर ने घरेलू टूर्नामेंट में लगातार अच्छे प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा है. उनके हालिया प्रदर्शन के हिसाब से दिल्ली कैपिटल्स ने बहुत सही कीमत पर उन्हें अपने साथ जोड़ लिया है.
जम्मू कश्मीर का क्रिकेटर, जिसने दिल्ली कैपिटल्स ने 8.4 करोड़ रुपये में खरीदा, उस आकिब नबी दार की कहानी
जम्मू कश्मीर के ऑलराउंडर Auqib Nabi Dar को IPL 2026 ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 8.4 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा. अब वो IPL 2026 Mitchell Starc के साथ बॉलिंग करते नज़र आएंगे.


नबी इस सीजन शानदार फॉर्म में हैं. T20 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने सात मैचों में 7.41 की इकॉनमी से 15 विकेट लिए हैं. वहीं, मध्य प्रदेश के खिलाफ अपने सबसे हालिया मैच में उन्होंने ऑलराउंड प्रदर्शन किया. उन्होंने 21 बॉल्स में 32 रन भी बनाए फिर जीत पक्की करने के लिए तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए. हालांकि, घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन T20 से कहीं ज्यादा है.
रणजी में भी टॉप फॉर्म में थे नबीनबी ने 2025-26 रणजी ट्रॉफी में शानदार शुरुआत की. उन्होंने सीजन के पहले हाफ में टॉप 5 विकेट लेने वालों में अकेले सीमर के तौर पर जगह बनाई. उन्होंने नौ पारियों में 29 विकेट लिए. इसमें तीन बार पांच विकेट और राजस्थान के खिलाफ शानदार 7 विकेट लेकर 24 रन देना शामिल है. इससे जम्मू-कश्मीर को नॉकआउट स्टेज में जगह बनाने में मदद मिली.
यह दबदबा उनके शानदार 2024-25 रणजी ट्रॉफी कैंपेन के बाद आया, जहां उन्होंने 13.93 के औसत से 44 विकेट लिए. देश में कोई भी दूसरा सीमर इसके आस-पास भी नहीं पहंच सका. उनके बाद जो बॉलर था, उसने 35 विकेट लिए. विदर्भ के ऑलराउंडर हर्ष दुबे एकमात्र बॉलर रहे, जिन्होंने 69 विकेट लेकर नबी से बेहतर प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें : प्रशांत वीर में ऐसा क्या दिखा, जिसके लिए 'कंजूस' CSK ने 14.20 करोड़ खर्च दिए?
दिल्ली कैपिटल्स के लिए ये ऑक्शन अब तक शानदार रहा है. उन्होंने डेविड मिलर और बेन डकेट को महज 2-2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस पर खरीद लिया. अब वो नबी से उम्मीद करेंगे कि नबी अपने घरेलू फॉर्म को इंटरनेशनल लेवल पर भी दोहरा सकें. उनकी पेस बॉलिंग, विकेट लेने की क्षमता और अच्छी बैटिंग उन्हें कैपिटल्स की टीम के लिए एक मजबूत खिलाड़ी बनाती है. IPL 2026 के लिए वो एक संतुलित और दमदार टीम नज़र आते हैं.
नबी से पहले, जम्म-कश्मीर से अब्दुल समद, उमरान मलिक, परवेज़ रसूल, रसिक सलाम, युधवीर सिंह, मोहम्मद मुदस्सिर और मंजूर पंडाव जैसे प्लेयर अलग-अलग फ्रेंचाइज़ी में शामिल हो चुके हैं. इनमें कुछ को काफी गेम टाइम मिला. वहीं, दूसरों को सीमित मौके मिले. लेकिन, उन्हें एलीट-लेवल के अनुभव और ट्रेनिंग माहौल से काफी फायदा हुआ.
वीडियो: शमी को इंडिया टीम में भले ही जगह न मिल रही हो, लेकिन IPL की टीमों में उनके लिए होड़ लग रही















.webp)






