The Lallantop
Advertisement

लकी था! विराट की सेंचुरी बर्बाद कर जॉस बटलर बोले...

जॉस 'द बॉस' ने RCB के खिलाफ शतक लगा दिया. IPL 2024 की ये उनकी पहली बड़ी पारी है. और इस पारी के बाद उन्होंने कहा कि ये तो लक था.

Advertisement
Jos Buttler scores 100 vs RCB
जॉस बटलर ने RCB के खिलाफ लगाया शतक (फोटो - PTI)
6 अप्रैल 2024
Updated: 6 अप्रैल 2024 01:21 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

विराट कोहली और जॉस बटलर. वाइट बॉल फॉर्मेट के दो कमाल के बैटर्स. 6 अप्रैल को क्रिकेट फ़ैन्स को इन दोनों के ही बल्ले से शतक देखने को मिला. हालांकि जीत बटलर की टीम को मिली. राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू द्वारा दिए गए 184 के टार्गेट को पांच गेंद रहते ही चेज़ कर लिया. और साथ ही ये चेज़ एकदम धोनी स्टाइल किया. बटलर ने सिक्स मार मैच फिनिश करते हुए अपनी सेंचुरी पूरी की.

आपको बताएं, बटलर को खुद भी उम्मीद नहीं थी कि ये गेंद बाउंड्री पार पहुंच जाएगी और उनका शतक पूरा हो जाएगा. इस बारे में ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए बटलर बोले,

'वहां तो लक था, शॉट इतने अच्छे से टाइम नहीं किया था, वो बाउंड्री पार चली गई, इस जीत से खुश हूं. चाहे आपने कितने भी समय से गेम खेला हो, आपको फिर भी वो चिंता और तनाव होता है. दिमाग एक शक्तिशाली चीज़ है, बस लगे रहो, कड़ी मेहनत करते रहो और राह में आपको थोड़े से लक की भी ज़रूरत होती है. एक पॉइंट पर सब ठीक होगा और कई बार आपको खुद से ये कहना होता है कि सब कुछ ठीक होगा.

पिछले गेम में मैंने बस 13 रन बनाए थे, लेकिन मुझे वहां अच्छा लगा था. साउथ अफ्रीका में मेरा टूर्नामेंट अच्छा गुजरा था. मुझे ऐसा लगता था कि मुझे बस एक इनिंग्स की जरूरत है, सब कुछ सही करने के लिए. हमने सीज़न की शुरुआत अच्छे तरीके से की, हम तीन सीज़न से साथ हैं. हम अच्छी चीज़ कर रहे हैं, लेकिन हमें कड़ी मेहनत करते रहने और गति बनाए रखने की ज़रूरत है.'

ये भी पढ़ें - विराट कोहली स्वार्थी, इनका शतक पड़ गया RCB को बहुत भारी?

बटलर की इस पारी की तारीफ कप्तान संजू सैमसन ने भी की. वो बोले,

'ये सिर्फ वक्त की बात थी. अगर वो पावरप्ले खेल जाते हैं और अगर वो हिट करते हैं. उनके लिए बहुत खुश हूं और टीम के लिए भी बहुत खुश हूं.'

साथ में मैच का ज़िक्र करते संजू बोले,

'ड्यू और हमारी बैटिंग को देखते हुए 190 रन से नीचे कुछ भी चेज़ करने के लिए एक अच्छा स्कोर था. टचवुड, कुछ गेम ही बीते हैं. हम अच्छा कर रहे हैं. चार दिन के ऑफ ने प्लेयर्स को रिकवर, रेस्ट, ट्रेन और अगले गेम के लिए चार्ज्ड अप होकर आने का मौका दिया. बोलिंग हमारी 10 में से नौ रही और बैटिंग 8.7.'

# मैच का हाल!

अब अंत में आपको मैच का हाल भी बता देते हैं. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. विराट और फाफ ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. विराट ने 113 रन की नॉट-आउट पारी खेली. और फाफ ने 44 रन का योगदान दिया. टीम डेथ ओवर्स में चार्ज नहीं कर पाई और 20 ओवर्स में कुल 183 रन ही बना पाई.

जवाब में, राजस्थान का पहला विकेट पहले ही ओवर में गिर गया. इसके बाद संजू सैमसन और जॉस बटलर ने अटैक करना शुरू किया. संजू ने 69 रन की शानदार पारी खेली. राजस्थान ने ये मैच छह विकेट से अपने नाम किया.

वीडियो: वर्ल्ड कप की रेस में शिवम दुबे करेंगे सूर्यकुमार जैसों का काम खराब?

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement