The Lallantop

दोस्त के बचाव में उतरे अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार ने भी अपने फॉर्म पर दिया बयान

शुभमन गिल को संजू सैमसन की जगह टीम में ओपनर की जगह दी गई. ऐसे में जब-जब गिल प्रदर्शन नहीं करते उन्हें भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है. गिल पिछली 15 पारियों में 137.3 की स्ट्राइक रेट से 291 रन ही बना सके हैं.

Advertisement
post-main-image
शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव फॉर्म में नहीं है. (Photo-PTI)

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और उप कप्तान शुभमन गिल फॉर्म (Shubman Gill) में नहीं है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ अब तक खेले गए तीन मैचों में दोनो का बल्ला नहीं चला है. टी20 वर्ल्ड कप से पहले उनका फॉर्म टीम के लिए चिंताजनक बन चुका है. गिल के खराब फॉर्म के बाद अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने अपने बचपन के दोस्त का बचाव किया है.  12 साल की उम्र से शुभमन गिल के साथ खेल रहे अभिषेक शर्मा को लगता है कि गिल जल्द ही फॉर्म में आएंगे और टी20 वर्ल्ड कप में कमाल करेंगे.  

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
अभिषेक शर्मा ने गिल का किया बचाव

शुभमन गिल को संजू सैमसन की जगह टीम में ओपनर की जगह दी गई. ऐसे में जब-जब गिल प्रदर्शन नहीं करते उन्हें भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है. गिल पिछली 15 पारियों में 137.3 की स्ट्राइक रेट से 291 रन ही बना सके हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ यहां तीसरे टी20 में उन्होंने 28 गेंद में 28 रन बनाये.

गिल और कप्तान सूर्यकुमार यादव के खराब फॉर्म के बारे में पूछने पर अभिषेक ने कहा ,

Advertisement

मैं एक बात साफ बताना चाहता हूं कि आप भरोसा रखिये , ये दोनों खिलाड़ी भारत के लिये विश्व कप में मैच जीतेंगे और इस सीरीज में भी ऐसा करेंगे.

अपने बचपन के दोस्त गिल के बारे में उन्होंने कहा ,

मैं इतने समय से इनके साथ खेल रहा हूं , खासकर शुभमन के तो मुझे पता है कि वह किसी भी टीम के खिलाफ और किसी भी हालात में रन बना सकता है. मुझे उस पर शुरू से काफी भरोसा है और जल्दी ही सभी को पता चलेगा और सभी इसी तरह से भरोसा करेंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें-1500 रन और 100 विकेट, हार्दिक पंड्या जैसा भारत में कोई ऑलराउंडर नहीं 

सूर्यकुमार यादव ने अपने फॉर्म पर क्या कहा?

वहीं सूर्यकुमार यादव ने खुद ही अपना बचाव किया.  सूर्यकुमार के बल्ले से पिछले काफी समय से कोई बड़ी पारी नहीं आई है. यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में सात विकेट की जीत के बाद भले ही उनके बल्ले से रन नहीं निकले लेकिन  ऐसा नहीं है कि वह फॉर्म में नहीं है. सूर्यकुमार ने इस श्रृंखला के तीन मैचों में 12, पांच और 12 रन की पारियां खेली हैय

सूर्यकुमार ने मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा,  

मैंने नेट में शानदार बल्लेबाजी की है. जब रन बनाने की जरूरत होगी, तब बनेंगे. ऐसा नहीं है कि मैं फॉर्म में नहीं हूं, लेकिन रन बनाने में नाकाम रहा हूं.

भारतीय कप्तान ने कहा कि टीम ने पिछले मैच में मिली हार से सबक लेकर अच्छी वापसी की. उन्होंने कहा,

खेल आपको बहुत कुछ सिखाता है. इस तरह से वापसी करना शानदार रहा. पिछले मैच के बाद हमने बहुत कुछ सीखा. हमने आज और कटक में जो किया वह कमाल का था. हम जीत का लुत्फ उठायेंगे और कल लखनऊ पहुंचने के बाद बैठकर अगले मैच की योजना के बारे में चर्चा करेंगे.


भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 117 रन पर आउट करने के बाद 25 गेंद शेष रहते सात विकेट की जीत के साथ सीरीज में 2-1 की बढ़त कायम कर ली.

वीडियो: वर्ल्ड चैंपियन महिला ब्लाइंड क्रिकेटर्स से बातचीत में पीएम मोदी ने बताया पॉलिटिक्स का ऑलराउंडर कौन है

Advertisement