The Lallantop

इंडियन क्रिकेट से खत्म होगा सुपरस्टार कल्चर... 'गंभीर' हो रही है BCCI!

Gautam Gambhir जल्दी ही टीम इंडिया के साथ दिख सकते हैं. रिपोर्ट्स का दावा है कि BCCI में बैठे लोग टीम इंडिया के अगले हेड कोच के रूप में गंभीर को देखना चाहते हैं. इससे पहले इन्होंने कई और दिग्गजों से भी संपर्क किया था.

post-main-image
टीम इंडिया लंबे वक्त से ICC इवेंट नहीं जीत पाई है (PTI File)

इंडियन क्रिकेट टीम से सुपरस्टार कल्चर खत्म होने वाला है. BCCI इसके लिए बहुत गंभीर दिख रही है. तभी तो यहां बैठे लोग चाहते हैं कि गुरु गौतम टीम इंडिया के अगले कोच बनें. ESPN क्रिकइंफ़ो ने रिपोर्ट किया है कि BCCI ने इसके लिए गंभीर से संपर्क किया है. वह चाहते हैं कि गंभीर टीम के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ की जगह लें. बोर्ड ने इससे पहले स्टीफ़न फ़्लेमिंग से भी संपर्क किया था. लेकिन फ़्लेमिंग 2027 तक कमिट करने के लिए तैयार नहीं हैं.

गंभीर मौजूदा वक्त में कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटॉर हैं. उनके पास ऑफ़िशली कोचिंग का कोई अनुभव नहीं है. लेकिन मेंटॉर के रूप में उन्होंने IPL में बढ़िया काम किया है. KKR से पहले वह लखनऊ सुपरजाएंट्स के साथ थे. इन दोनों टीम्स के साथ गंभीर की सफलता ने BCCI को उन्हें टीम इंडिया से जोड़ने के लिए प्रेरित किया. LSG के साथ गंभीर IPL2022 और IPL2023 में लगातार प्लेऑफ़ खेले थे. जबकि कोलकाता आने के बाद तो उन्होंने और कमाल कर दिया.

इस बार KKR वाले ना सिर्फ़ प्ले ऑफ़ में पहुंचे हैं, बल्कि वह पॉइंट्स टेबल में टॉप पर भी हैं. अभी गंभीर और BCCI के बीच की चर्चा एकदम शुरुआती स्तर पर है. आगे की चर्चा के लिए दोनों पक्ष IPL2024 खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि  IPL का फ़ाइनल 26 मई को खेला जाना है. जबकि टीम इंडिया के हेड कोच की पोस्ट के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 27 मई है.

यह भी पढ़ें: ऑफ़िस टीममेट्स... हार्दिक ने बता दी अपनी कप्तानी की खासियत!

इससे पहले, राहुल द्रविड़ ने BCCI को बता दिया था कि वह अपना कॉन्ट्रैक्ट नहीं बढ़ाएंगे. उन्हें रिप्लेस करने वाली संभावित लिस्ट में VVS लक्ष्मण का नाम भी शामिल था. लेकिन वह अभी NCA के डायरेक्टर हैं. और BCCI इस संस्था का काम डिस्टर्ब नहीं करना चाहती. टीम इंडिया के हेड कोच की पोजिशन के लिए अप्लाई करने वाले व्यक्ति के नाम कम से कम 30 टेस्ट या 50 वनडे होने चाहिए. टीम इंडिया के साथ 2007 की T20 और 2011 का वनडे वर्ल्ड कप जीत चुके गंभीर इस योग्यता को पूरा करते हैं.

गंभीर सात साल तक KKR के कप्तान भी रह चुके हैं. इनकी कप्तानी में टीम ने दो बार IPL टाइटल जीता था. बीते बरस तक गंभीर पूरी तरह से क्रिकेट से नहीं जुड़े थे. वह IPL के दौरान लखनऊ के साथ होते थे. और साथ में कभी-कभी कॉमेंट्री भी कर लेते थे. लेकिन उन्होंने इस साल की शुरुआत में अपने पॉलिटिकल करियर को टाटा बोल दिया. अब वह पूरी तरह से क्रिकेट में वापसी कर चुके हैं.

और इसका सबसे ज्यादा फायदा अभी तक KKR को हुआ है. सबकुछ ठीक रहा तो टीम इंडिया को भी इसका फायदा मिल सकता है. वक्त की पाबंदी के चलते फ़्लेमिंग के साथ रिकी पॉन्टिंग भी इस रोल में इंट्रेस्ट नहीं ले रहे हैं. और इसीलिए गंभीर को अभी तक रेस में सबसे आगे माना जा रहा है. गंभीर की रोहित शर्मा के साथ बॉन्डिंग भी अच्छी है. और अब उन्होंने विराट कोहली से भी दोस्ती कर ली है. ऐसे में गंभीर के आने से किसी को दिक्कत भी नहीं होनी चाहिए.

गंभीर कई बार बोल चुके हैं कि उन्हें सुपरस्टार कल्चर नहीं पसंद है. ऐसे में हो सकता है कि उनके कड़े फैसले ही भारत को ICC इवेंट जिता दे. साल 2021 में टीम से जुड़े राहुल द्रविड़ भी सालों का इंतजार नहीं खत्म कर पाए. उनके अंडर टीम इंडिया ने कई ICC इवेंट गंवाए.

वीडियो: धोनी को याद करते हुए हरभजन सिंह ने रोहित को ये सलाह दे दी